विराट कोहली के नए टैटू का मतलब आर्टिस्ट ने बताया: कहा – विराट चाहते थे कि आध्यात्मिकता से जुड़ा हो टैटू, 18 घंटे में पूरा किया डिजाइन
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले अपने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है। टैटू के साथ विराट के फोरो को RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। टैटू को लेकर फैंस उत्सुक थे और जानना चाहते थे कि इसका मतलब क्या है।
विराट के टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट सनी भानुशाली ने इसका मतलब बताया। उन्होंने कहा कि, कोहली ने मुझसे पिछले महीने संपर्क किया। वह अपने पुराने टैटू को नए से ढंकना चाहता था। वह चाहते थे कि नया टैटू अध्यात्म, और जीवन की संरचना को दर्शाता हो।
बिजी शेड्यूल की वजह से दो सेशन में टैटू बनाना पड़ा। पहला सेशन मुंबई स्टूडियो में हुआ। जहां इसे बनाने में 6 घंटे लगे। वहीं, दूसरा सेशन बेंगलुरु में हुआ जहा इसे बनाने में 12 घंटे लगे।
अब देखिए टैटू का फोटो…
अब जानिए डिजाइन में हर एलिमेंट का मतलब क्या है
- डिजाइन का हर एलिमेंट उसे आत्याधम से जोड़ता है। मेटाट्रॉन क्यूब एक पवित्र ज्योमेट्रिक सिंबल है। इसमें दुनिया की सभी आकर है। गोल, चौकोर, त्रिभुज इत्यादि।
- सेप्टागोन यानी जिस शेप की सातों भुजाएं समान है, यह परफेक्शन, सद्भाव और जीवन के संतुलन को दर्शाता है।
- ज्योमेट्रिक फूल जीवन के सभी चीजों के बीच के कनेक्शन को समझाता है। और क्यूबिक पैटर्न स्थिरता और संरचना का प्रतीक है।
यह सभी एलिमेंट साथ में ब्रह्मांड की एकता और जुड़ाव की भावना सो दर्शाते है। यह बुमे बताते है कि हम सब इस ब्रह्मांड में किसी न किसी रूप में जुड़े हुए है।
विराट के आने पर स्टूडियो बंद करना पड़ा
भानुशाली ने बताया कि टैटू बनवाने वाले दिन, स्टूडियो पूरी तरह से बंद था और बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। जैसे-जैसे घंटे बीतते गए, विराट अपने टैटू को बनवाने की प्रक्रिया में पूरी तरह से डूब गए। उन्हें डिजाइन बहुत पसंद आया।
भानुशाली ने बताया कि, विराट ने टैटू बनवाते समय धैर्य रखा।
सालों से एक ही टैटू आर्टिस्ट
टैटू आर्टिस्ट सनी भानुशाली ने बताया कि कुछ साल पहले कोहली हमारे स्टूडियो आए और फोन दिखा कर कहा कि मैं आपको बहुत समय से फॉलो कर रहा हूं। आप अच्छे टैटू बनाते है। इसके बाद से वह हमसे ही टैटू बनवाने लगे। इस बात से मैं बहुत खुश हूं।
For all the latest Sports News Click Here