विम्बलडन फाइनल में आज दो जेनरेशन की जंग: कार्लोज अल्कारेज का जब जन्म हुआ तब प्रोफेशनल प्लेयर बन चुके थे जोकोविच
- Hindi News
- Sports
- Djokovic Used To Practice In A Dry Swimming Pool For Fear Of Bombing; 12 year old Alcarez Left Home
स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्करेज ने जब रैकिट थामा, तब पहला ग्रैंड स्लैम खेल चुके थे जोकोविच
आज दुनिया भर के टेनिस प्रेमियों की नजरें लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट पर टिकी होंगी। यहां शाम 7:30 (IST) से टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट में जेंटलमैन सिंगल्स कैटेगरी का फाइनल खेला जाना है। मुकाबला है वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और वर्ल्ड नंबर-2 और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच के बीच। इसे 2 पीढ़ियों का मुकाबला भी कह सकते हैं, क्योंकि जब स्पेन के अल्कारेज का जन्म (2003) हुआ था तब जोकोविच ने अपने प्रोफेशनल करियर का आगाज कर दिया था। जब अल्कारेज ने पहली बार रैकेट थामा, तब जोकोविच पहला ग्रैंड स्लैम मैच खेल चुके थे।
जोकोविच ने एक महीने पहले ही 23वां ग्रैंड स्लैम जीता है। ऐसे में यह देखना रोचक है कि आज नई पीढ़ी बाजी मारेगी या एक बार फिर अनुभव युवा प्रतिभा पर भारी पड़ेगा! इस अहम मौको पर आपके लिए लाए हैं 146 साल पुराने टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे 2 स्टार्स की स्ट्रगल स्टोरी…
शुरुआत वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज की कहानी से…
विरासत में मिली टेनिस
साल 2003 में स्पेन के मर्सिया शहल में जन्मे कार्लोस को छोटी उम्र में ही टेनिस से प्यार हो गया। उन्हें टेनिस विरासत में मिली। वे एक ऐसे परिवार में पले-बढ़े, जिसका टेनिस के प्रति रुझान था। कार्लोस के दादा एक टेनिस क्लब के पहले सदस्य थे, जबकि उनके पिता एक सेमी-प्रो, जो स्पेनिश चैंपियनशिप में उपविजेता रहे और एक टेनिस अकादमी भी चलाते थे।
जब वे महज चार साल के थे, तब उन्होंने पहली बार रैकेट उठाया। कार्लोस के माता-पिता, जिन्होंने उसकी क्षमता को पहचाना, उसके जुनून का समर्थन किया और उसे अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
राफेल नडाल अकादमी में सीखी टेनिस की बारीकियां
अल्कारेज ने टेनिस की बारीकियां दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की टेनिस अकादमी से सीखीं। वे 12 साल की उम्र में कार्लोस ने अपने परिवार को छोड़कर बार्सिलोना में कोचिंग लेने चले गए। जिसका नाम उनके आदर्श और स्पेनिश टेनिस सुपरस्टार राफेल नडाल के नाम पर रखा गया था। राफा ने 2005 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।
युद्ध के माहौल में पले बढ़े जोकोविच
नोवाक जोकोविच का जन्म 22 मई, 1987 को बेलग्रेड, सर्बिया (उस समय का युगोस्लोवाकिया) में हुआ। उनका बचपन युगोस्लोवाकिया में युद्ध के माहौल में बीता, क्योंकि जब जोकोविच 4 साल के थे, तब यूगोस्लाव (साल 1991) में युगोस्लोवाकिया में गृह युद्ध छिड़ गया। साल 2001 में युगोस्लोवाकिया से (स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, मोंटेनेग्रो, सर्बिया और नार्थ मैकेंडोनिया) 6 अलग-अलग देश बने।
जोकोविच ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, युद्ध के कारण में कई बाद खाली स्विमिंग पूल में अभ्यास करता था, क्योंकि बमबारी की वजह से ओपन फिल्ड में जाने से डरता था।
4 साल की उम्र में रैकेट थामा
जोकोविच ने 4 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया। उन्होंने फैमिली के सपोर्ट से टेनिस की कोचिंग ली और खेल में मंजते चले गए। आगे चल कर जोकोविच के दोनों छोटे भाइयों ने भी टेनिस खेलना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे जोकोविक सर्बिया में जूनियर टूर्नामेंट जीतने लगे और देश में अपना नाम बना लिया। 2001 में जोकोविच ने डेविस कप खेला, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जूनियर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियन ओपन में था जहां वह 2004 में सेमीफाइनल तक पहुंचे। उन्होंने 2003 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जूनियर टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया। वे 2003 में महज 16 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस की दुनिया में उतर गए। उन्हें एक सम्मानजनक रैंकिंग पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा।
तो फेडरर की बराबरी कर लेंगे जोकोविच
यदि जोकोविच इस खिताब को जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो लीजेंडरी टेनिस स्टार रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे। फेडरर 8 दफा यह टूर्नामेंट जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here