विमेंस हॉकी में ब्रॉन्ज के लिए भारत- न्यूजीलैंड की भिड़ंत: दोनों ही टीमों ने पेनाल्टी शूटआउट में गंवाया था सेमीफाइनल, दोपहर 1:30 बजे से मैच
- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games Birmingham 2022 | India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal Match Updates; Savita Punia
बर्मिंघम28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। सेमीफाइनल मुकाबलों में भारतीय टीम को जहां ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खाई थी।
दोनों ही टीमों ने पेनाल्टी शूटआउट में गंवाया था सेमीफाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं। दरअसल, दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले बेहद की करीब से गंवाए थे। फुल टाइम तक दोनों टीमों ने अपनी विपक्षी टीमों को बराबरी पर रोककर रखा था लेकिन शूट ऑउट में इन्होंने मैच गंवा दिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से शूट ऑउट गंवाया और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने 2-0 से शुट ऑउट में शिकस्त दी।
भारत ने अपने पूल में 4 में से 3 मुकाबले जीते थे
भारतीय टीम ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने पूल-ए के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। उसने कनाडा, वेल्स और घाना को शिकस्त दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे मैच गंवाना पड़ा था। उधर, पूल-बी में न्यूजीलैंड ने बेहद ही धमाकेदार अंदाज में तीन जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और केन्या को एकतरफा शिकस्त दी थी। हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारतीय महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। Sony LIV एप पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
For all the latest Sports News Click Here