विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की जीत: वॉर्मअप मैच में स्मृति मंधाना-दीप्ति शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 81रन से दी मात
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Smriti Mandhana Deepti Sharma’s Brilliant Innings In The Warm up Match Helped India Beat West Indies By 81 Runs
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार एंट्री की है। वर्ल्ड कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में खेला जाना है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हार के बाद शानदार वापसी की है। भारत ने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए हैं। दूसरे वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया। इससे पहले साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया था।
दूसरे वॉर्मअप मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी।
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने लगाईं फिफ्टी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने फिफ्टी लगाईं। स्मृति ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने एक चौके की मदद से 51 रन बनाए। दोनों के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। स्मृति को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में सिर पर गेंद लगने की वजह से बल्लेबाजी को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। ऐसे में दूसरे अभ्यास मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी भारतीय टीम को राहत देने वाली रही।
दीप्ति और स्मृति के अलावा यस्तिका भाटिया ने 42 रन की पारी खेली और कप्तान मिताली राज ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गए वनडे सीरीज में हार के बाद शानदार वापसी की है। भारत ने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए हैं। दूसरे वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया।
मिडिल ऑर्डर भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। आखिरी के 6 विकेट केवल 63 रन पर गिरे। ऋचा घोष 13, स्नेह राणा 14 और झूलन गोस्वामी 1 रन बनाकर आउट हो गईं।
वेस्ट इंडीज की तरफ से चेरी एन-फ्रेजर, करिश्मा रामहरक और हेली मेथ्यूज ने दो-दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज 53 रन पर गिरे 4 विकेट
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी। तूफानी बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन केवल एक रन बनाकर लौट गईं। वहीं झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह ने शुरू से ही विंडिज टीम पर दबाव बनाए रखा। 3 ओवर में वेस्टइंडीज के केवल 1 ही रन बने थे।
वेस्टइंडीज के 4 विकेट 53 रन पर ही गिर गए थे। हेली मैथ्यूज (44) और शेमेन कैंपबेल (63) ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। मेघना सिंह ने मैथ्यूज को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया।
विकेट लेने के बाद पूजा वस्त्रकार कप्तान मिताली राज के साथ खुशी मनाते हुए। पूजा ने 3 विकेट लिए।
पूजा वस्त्रकार ने लिए 3 विकेट
भारत की ओर से पूजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन दिए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इनके अलावा मेघना सिंह ने 8 ओवर में 30 रन देकर 2 और राजेश्वरी गायकवाड ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here