विमेंस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया, डिफेंडिंग चैंपियन की दूसरी हार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Vs England ICC Women’s World Cup Match Latest Report Update | WI ENG Cricket News
डुनेडिन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC महिला वर्ल्ड कप के 7वें मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने 226 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 14 गेंद पहले 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ओपनर टैमी ब्यूमोंटे (46) टॉप स्कोरर रही। जबकि सोफिया डंकले ने 35 गेंदों पर 38 और डेनियल व्याट ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। WI की ओर से शमिलिया कोनेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 225/6 का स्कोर बनाया था। विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल (66) टॉप स्कोरर रही। वहीं, चेडीन नेशन ने भी 74 गेंदों पर 49 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन के खाते में 3 विकेट आए।
रोमांचक मैच में जीता विंडीज
मैच में इंग्लैंड को आखिरी की 18 गेंदों पर केवल 9 रन की जरूरत थी और टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। सोफी एक्लेस्टोन एक छोर संभालकर क्रीज पर जमी हुई थी।
- 48.1: अनीसा की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन स्ट्राइक पर थी। उन्होंने तेज शॉट खेला जो सीधे अनीसा के हाथों में गया। ये कैच था, लेकिन अनीसा मोहम्मद गेंद नहीं लपक पाई। हालांकि गेंद उनकी उंगलियों पर लगने के बाद विकेट पर जा लगी। नॉन स्ट्राइक पर खड़ी केट क्रॉस क्रीज से बाहर थी और उन्हें रन आउट करार दिया गया। क्रॉस ने 27 रन बनाए। 9वें विकेट के लिए क्रॉस और एक्लेस्टोन ने 61 रन जोड़े।
- 48.2: अब ENG का आखिरी विकेट बचा था, लेकिन फिर भी एक्लेस्टोन ने दूसरी गेंद पर एक सिंगल लेकर स्ट्राइक बदल दी और आन्या शर्बसोल स्ट्राइक पर आ गई।
- 48.3: तीसरी गेंद पर आन्या शर्बसोल ने एक भी रन बनाया और डॉट बॉल रही।
- 48.4: चौथी गेंद पर आन्या ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बोल्ड हो गई। अनीसा ने यॉर्कर बॉल पर आन्या को बोल्ड किया और वेस्टइंडीड ने मैच अपने नाम किया। वर्ल्ड कप में विंडीज की ENG के खिलाफ ये पहली जीत है।
डिफेंडिंग चैंपियन की लगातार दूसरी हार
2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रन से हराया था। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भी 8वें पायदान पर है। वहीं, WI की ये लगातार दूसरी जीत रही। अपने पहले मैच विंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी। वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
For all the latest Sports News Click Here