विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप..ऑस्ट्रेलिया सेमीफइनल में पहुंचा: साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, मैक्ग्रा का अर्धशतक
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफइनल में पहुंच गया है। शनिवार देर रात कैबरा में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खो कर 124 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन बनाए।
ताहिला मैक्ग्रा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना पांचवा अर्धशतक जड़ा।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी लेकिन पारी लड़खड़ाई
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी साउथ अफ्रीका के लिए लॉरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने ओपन किया। दोनों के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रिट्स ने 45 रन बनाए। वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट 19 रन बनाकर आउट हुई। तीसरे नंबर पर आई मारिजैन कप्प शून्य पर आउट हो गई। कप्तान सुने लुस ने 20, चोल ट्रायन ने 1, डेलमी टकर ने 7, नेडिन डी क्लार्क 14 और सिनालो जाफता ने 1 रन बनाया। निर्धारित 20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वरेहम को 2 विकेट मिले। वहीं, मेगन शट, डार्सी ब्राउन, एलीसे पैरी और अश्लीग गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।
स्पिनर जॉर्जिया वरेहम को 2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया को मिडिल आर्डर ने जीताया
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रहीं। टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। जबकि मिडिल आर्डर के बैटर ने मैच जीताया। टारगेट का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बेथ मूनी और एलीसे पैरी ने ओपन किया। मूनी 20 और पैरी 11 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान मैग लैनिंग 1 रन बना कर पवैलियन लौटी। अश्लीग गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी संभाली और 81 रन की सांझेदारी की। गार्डनर ने डिफेंस को मजबूत बॉल में 23 रन बनाए। वहीं मैक्ग्रा ने पावर हिटिंग की और 33 बॉल में 57 रन बनाए। ग्रेस हर्रिस ने आखिर में चौका मार कर मैच जीताया।
साउथ अफ्रीका के मारिजैन कप्प को 2 विकेट मिले। मसाबता क्लास और नोनकुलुलेको लांबा को 1-1 विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here