विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराया, एलिसा हीली का अर्धशतक
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पार्ल के बोलैंड पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 173-9 स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के 55 रन, कप्तान मेग लैनिंग के 41 और एलिसे पेरी के 40 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 14 में 76 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया की ऑफ ब्रेक स्पिनर एशले गार्डनर ने 5 विकेट लिए। मेंस और विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर ने पारी संभाली
ओपनर एलिसा हिली के अलावा मिडिल आर्डर बैटर मेग लैनिंग (41) और एलिसे पेरी ने 40 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चौथी बॉल पर ही गिर गया था। बेथ मूनी बिना खता खोले आउट हुई। इसके बाद मेग लेंनिंग ने पारी संभाली और दोनों बैटर ने 70 रन की सांझेदारी की।
न्यूजीलैंड की ले ताहू और एमिला केर ने 3 विकेट लिए। वहीं, जेस केर और हेले जेनसन को 1-1 विकेट मिला।
एलिसा हीली ने अर्धशतक लगाया।
न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर खता नहीं हो सके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के दोनों ओपनर खता नहीं खोल सके। सूजी बैट्स और कप्तान सोफी डेविन पहली ही बॉल पर आउट हो गए। मेगन शट ने दोनों को आउट किया। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाती ही चली गई। एमेलिया केर ने न्यूजिल्द के लिए सबसे ज्यादा (21) रन बनाए। वहीं 8 खिलाडी 10 का आकड़ा भी नहीं छू सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर के अलावा मेगन शट को 2, एलिस पेरी और डार्सी ब्राउन को 1-1 विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here