विमेंस क्रिकेट- भारत ने 8 रन से जीता लो-स्कोरिंग मैच: बांग्लादेश पर 2-0 की बढ़त ली, दोनों टीमों की 15 बैटर डबल डिजिट तक नहीं पहुंची
स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए।
भारतीय विमेंस टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 जुलाई को मीरपुर में खेला जाएगा।
मीरपुर में मंगलवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गया।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने 3-3 विकेट लिए। मिन्नू मणि को दो और बरेड्डी अनुषा को एक विकेट मिला। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शेफाली ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 33 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गईं। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जीराे पर आउट हुई हुईं।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। तीसरा टी-20 मैच 13 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जाएगा।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा (19) ने बनाया। उनके अलावा अमनजोत कौर ने 14, मंधाना 13, यास्तिका भाटिया 11 और दीप्ती शर्मा 10 रन बनाईं। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सकें।
बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने तीन और फाहिमा खातून ने दो लिए। उनके अलावा मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर और रबेया खान को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश की 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकीं
टीम इंडिया से मिले 96 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। निगार के अलावा कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सकीं। वहीं चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। निगार के अलावा शोरना अख्तर 7, नाहिदा अख्तर 6, शमीमा सुल्ताना और साथी रानी ने 5-5 रन बनाए। मुर्शिदा खातून ने चार रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here