विमेंस एशेज… मैच का तीसरा दिन: टैमी ब्यूमोंट का शतक; लंच तक इंग्लैड का स्कोर 308/3
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट नाबाद 144 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड के नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विमेंस टीम के बीच विमेंस एशेज का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 308 बना लिए।
इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (144) और सोफिया डंकली (7) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 473 में ऑलआउट हो गई थी।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 218/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया
तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 218/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन की शुरुआत टैमी ब्यूमोंट (100) और नेट सीवर (41) ने की। इंग्लैंड को दिन का पहला झटका नेट सीवर के रूप में लगा। नेट सीवर 78 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर का शिकार बनी। गार्डनर ने उन्हें कप्तान एलिसा हिली के हाथों कैच कराया।
दूसरे दिन का खेल…
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 39 और अलाना किंग 7 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाईं। ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका किंग (21) के आउट होने से लगा। इसके बाद किम गर्थ 22 और डार्सी ब्राउन 5 रन बनाकर आउट हुई। एनाबेल सदरलैंड 137 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन पांच विकेट झटकी। उनके अलावा लॉरेन फिलर और लौरेन बेल को 2-2, कैट क्रॉस को 1 विकेट मिला। दूसरे दिन इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 218 रन बनाए थे।
पहले दिन का खेल…
बुधवार को पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 328 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से एलिस पैरी 99 रन बनाकर कैच आउट हो गईं। पेरी के अलावा ताहलिया मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया से फिफ्टी लगाई। वहीं इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टन ने 3 विकेट लिए। पढ़े पूरी मैच रिपोर्ट…
1934 से हो रही विमेंस एशेज
मेंस एशेज शुरू होने के 52 साल बाद 1934 में विमेंस एशेज शुरू हुई। 2005 तक सीरीज कभी 3 तो कभी 8 साल के गैप में होती थी, तब ज्यादातर सीरीज में 3 मैच होते थे। लेकिन 2008 से मेंस एशेज के साथ ही विमेंस एशेज होने लगी और टेस्ट मैच की संख्या को एक पर निर्धारित कर दिया। दोनों के बीच अब तक 25 सीरीज हुई हैं, 6 बार इंग्लैंड और 8 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। बाकी सीरीज ड्रॉ रहीं।
विमेंस एशेज टेस्ट जीतने वाली टीम को 2 ट्रॉफी दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली हैं और इंग्लैंड की कप्तानी हीथर नाइट कर रही हैं।
For all the latest Sports News Click Here