विमेंस एशिया कप में बड़ा उलटफेर: थाईलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया; इस टूर्नामेंट में पहली जीत
सिलहटएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश में खेले जा रहे विमेंस एशिया कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ICC रैंकिंग में 13वें नंबर की टीम थाईलैंड ने वर्ल्ड नंबर-5 पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। उसने विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार पाकिस्तान को हराया है।
यह थाईलैंड की एशिया कप-2022 में पहली जीत है। टीम पहले सीजन से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
उसने पहले तो पाकिस्तान को 116/5 रनों पर रोका। उसके बाद जीत के लिए जरूरी 117 रन छह विकेट खोकर बना डाले। उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन नत्थाकन चैंथम ने बनाए। उन्होंने 51 गेंद पर 61 रन की पारी खेली।
देखें सेलिब्रेशन वीडियो…
अब देखिए चैंथम का प्रदर्शन…
चाईवाई-चैंथम के बीच 42 रन की पार्टनरशिप
सिलहट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने 25 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां मुनीबा अली 15 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओर से सिद्रा आमीन (56) टिकी रहीं और अर्धशतक पूरा किया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। थाईलैंड की ओर से सोरनरिन टिपोच को 2 विकेट मिले। जवाब ओपनर चैंथम-नन्नापत कोंचरोएनकाई (13) ने थाईलैंड को सधी शुरुआत दिलाई। 40 रन के टीम स्कोर पर कोंचरोएनकाई आउट हुई। चैंथम ने कप्तान एन. चाईवाई (17) के साथ 42 रन जोड़े।
टीम इंडिया जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर
थाईलैंड की टीम 2 अंक लेकर पॉइंट टेबल के 5वें नंबर पर हैं। जबकि पाकिस्तान 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, टीम इंडिया अपने तीनों शुरुआती मैच जीतकर टेबल की टॉप पोजिशन पर है।
अब जानिए थाइलैंड के महिला क्रिकेट का इतिहास…
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड (CAT) 1995 से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एफिलिएट मेंबर है। उसकी महिला क्रिकेट टीम को साल 2005 में ICC की एसोसिएट मेंबरशिप मिली थी। इसी साल CAT को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड से मान्यता मिली और एसोसिएशन का दर्जा दिया गया। थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच ACC वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट 2007 में जोहर बहरू में खेला था। थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहला वनडे इंटरनेशनल 2017 में वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं, पहला टी-20 इंटरनेशनल 2018 में पाकिस्तान में खेला था।
For all the latest Sports News Click Here