विमेंस एशिया कप में भारत-पाक मैच आज: लगातार चौथी जीत के लिए उतरेगा भारत
सिलहट23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस एशिया कप में भारत शुक्रवार को लगातार चौथी जीत हासिल करने उतरेगा। उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला सिलहट में दोपहर 01:00 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में नजर डालें तो भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है। उसने पाकिस्तान से खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत-पाक मुकाबले से पहले जानिए टीम इंडिया का प्रदर्शन, रिकॉर्ड के आंकड़े। उससे पहले हमारे इस पोल में अपनी राय देते चलिए…
टीम इंडिया आंकड़ों में बेहतर
अगर दोनों के बीच हुए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है। दोनों के बीच अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 10 में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में पाकिस्तान विजयी रहा है।
पिछले मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 75 रन बनाए थे। वे प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं।
अब जानिए एशिया कप में भारत का सफर
भारतीय टीम को पहले ही मानसिक बढ़त मिल चुकी है। भारत ने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। जबकि पाकिस्तान एक दिन पहले ही थाईलैंड जैसी कमजोर से 4 विकेट से हारा है। उसे उलटफेर से उबरने का पर्याप्त मौका भी नहीं मिला है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान को दो मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है।
पहला : श्रीलंका को 41 रन हराया: भारत ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए थे। श्रीलंकाई बल्लेबाज 109 रन पर आउट हो गईं थी। जेमिमा (76) प्लेयर ऑफ द मैच थीं।
दूसरा : मलेशिया पर 30 रन की जीत: इस मुकाबले में भारत डक बर्थ लुइस नियम से जीता था। उसने 181 रन बनाए थे। मलेशिया ने 5.2 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई।
तीसरा : UAE को 104 रन से हराया: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। UAE की टीम 74 पर आउट हो गई। जेमिमा (75) फिर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
…और पाकिस्तान का सफरनामा
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश से 9 विकेट से जीत दर्ज की। जबकि तीसरे मैच में थाईलैंड से 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
अब तक हुए मैचों के आधार पर पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है। जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज है।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41, मलेशिया को 30 और UAE को 104 रनों से हराया है।
शेफाली-मंधाना का एक साथ खेलना तय
श्रीलंका के खिलाफ शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को एक-एक मैच में आराम दिया गया था। मलेशिया के खिलाफ मैच में मंधाना को आराम दिया गया था। जबकि UAE के खिलाफ मैच में शेफाली वर्मा नहीं उतरीं। लंबे शॉट खेलने के लिए जानी जाने वाली शेफाली पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में थोड़ा दबाव होगा। क्योंकि, वे मलेशिया के खिलाफ काफी देर तक क्रीज पर रहने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाई थीं।
मंधाना-कप्तान हरमनप्रीत कौर का मनोबल ऊंचा होगा। दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था। जेमिमा रोड्रिग्स चोट से वापसी करने के बाद फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने UAE के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली थी।
शेफाली और स्मृति को पिछले मुकाबले से आराम दिया गया था।
CWG में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था
भारत-पाकिस्तान की टीम आखिरी बार इसी साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आपस में भिड़ीं थी। 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया था। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
एशिया कप में दोनों बार जीता भारत
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दो बार आपस में भिड़ी हैं। दोनों बार भारत को जीत मिली है। यह एशिया कप का 8वां सीजन है। भारतीय महिला टीम 6 बार खिताब जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन चौथी बार टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इससे पहले वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था।
2012 में चीन में खेले गए टी-20 फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 18 रन से मात दी थी। वहीं 2016 में भी भारतीय टीम टी-20 फाइनल में विजयी रही थी।
यह है पॉसिबल-11
सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
For all the latest Sports News Click Here