वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया के स्विमर्स ने रीले में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, केटी लेडेकी ने माइकल फेल्प्स से ज्यादा ओवरऑल चैंपियनशिप गोल्ड जीते
फुकुओका (जापान)5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जैक कार्टराईट, काइल चाल्मर्स, शायना जैक और मोली ओकैलाघन की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ने 3:19.38 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।
जापान के फुकुओका में वर्ल्ड एक्वेटिक चैंपियनशिप खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की मिक्स्ड 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने शनिवार को तैराकी की वर्ल्ड चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम ने 3 मिनट, 18.83 सेकेंड का समय लेकर अमेरिका (3:20.82) और ब्रिटेन (3:21.68) को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।
दूसरी ओर अमेरिकी तैराक केटी लेडेकी वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल (16) जीतने का रिकॉर्ड बनाकर एक बार फिर इतिहास की किताबों में शामिल हो गईं। उन्होंने हमवतन माइकल फेल्प्स (15) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
केटी लेडेकी ने दो गोल्ड और एक सिलवर जीता।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
जैक कार्टराईट, काइल चाल्मर्स, शायना जैक और मोली ओकैलाघन की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3:19.38 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, जो पिछले साल बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा ही बनाया गया था।
यह इस सप्ताह जापान में किसी ऑस्ट्रेलियाई रिले टीम द्वारा बनाया गया तीसरा विश्व रिकॉर्ड था। ओकैलाघन तीनों टीमों के हिस्सा थे और उन्होंने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में इंडीविजुअल विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
गोल्ड मेडल के साथ ऑस्ट्रेलियन टीम।
लेडेकी ने दो गोल्ड और एक सिल्वर जीता
अमेरिका की केटी लेडेकी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 800 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। विमेंस 800 मीटर फ्रीस्टाइल में छह गोल्ड मेडल के साथ, अब उनके पास एक ही टूर्नामेंट में किसी स्विमर द्वारा सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैम्पियनशिप गोल्ड मेडल हैं।
लेडेकी ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी गोल्ड और 400 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस तरह उनके कुल 3 मेडल हो गए।
800 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल जीतने के बाद केटी लेडेकी ने जीत सेलिब्रेट की।
For all the latest Sports News Click Here