वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हारीं विनेश फोगाट: क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलियाई रेसलर ने 7-0 से पटका; पिछले माह CWG में जीता था गोल्ड
- Hindi News
- Sports
- Vinesh Phogat Lost Qualification Round Match In World Wrestling Championship| Wrestling News
सर्बिया26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हारीं विनेश फोगाट: क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलियाई रेसलर ने 7-0 से पटका; पिछले माह CWG में जीता था गोल्ड वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हारीं विनेश फोगाट: क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलियाई रेसलर ने 7-0 से पटका; पिछले माह CWG में जीता था गोल्ड](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/09/13/_1663088375.gif)
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाली स्टार रेसलर विनेश फोगाट वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में हार गई हैं। बेलग्रेड में चल रही इस प्रतियोगिता में उन्हें मंगोलियाई पहलवान खुलान बटखुयाग ने 7-0 (53 KG) से हराया। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश की चुनौती अब भी बरकरार है। क्योंकि, उनकी प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गई हैं। अब विनेश रेपचेज में अपना दमखम दिखाएंगी। ऐसे में भारतीयों को उनसे कम से कम ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद तो रहेगी।
रेपचेज शुरुआती दौर में हारने वाले पहलवान को एक मौका और देता है। बशर्ते, वह शुरुआती दौर में जिस पहलवान से हारा है। उसने फाइनल में जगह बना ली हो। सीधे शब्दो में कहे फाइनलिस्ट पहलवानों ने शुरुआती राउंड में जिन्हें हराया है उनके पास रेपचेज राउंड से ब्रॉन्ज जीतने का मौका होता है।
खुलान ने सेमीफाइनल में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को चित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। जब उन्होंने मालमग्रेन को चित किया। तब स्कोर 2-6 था। मंगोलियाई पहलवान का गोल्ड मेडल मैच अमेरिका की डोमिनिक पैरिश से होगा।
मेडल की दावेदार थीं विनेश, आसान ड्रॉ भी मिला था
विनेश इस चैंपियनशिप में मेडल की प्रबल दावेदार थीं। क्योंकि उन्हें आसान ड्रॉ मिला था। इस कैटेगरी की डिफेंडिंग चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी चोट के कारण हट गई थीं। हालांकि वे क्वालिफिकेशन में हार गईं।
नीलम और शेफाली टेक्निकल सुपीरियार्रिटी से हारीं
एक अन्य भारतीय पहलवान नीलम सिरोही रोमानिया की एमीलिया एलीना वुक से हार गईं। उन्हें 50 KG वेट कैटेगरी में रोमानिया की वुक ने टेक्निकल सुपीरियार्रिटी के आधार पर (10-0) हराया। दूसरी ओर 65 KG में कौंबा लारोक ने भी शेफाली को टेक्निकल सुपीरियार्रिटी से परास्त कर दिया। यहां बता दें कि जब रेसलिंग के दौरान जब दो रेसलर्स के पॉइंट का फासला 10 अंक का हो जाता है। तो ज्यादा अंक वाले पहलवान को टेक्निकल सुपीरियार्रिटी के आधार पर विजेता घोषित कर दिया जाता है।
For all the latest Sports News Click Here