वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023: मनु भाकर ने जीते 2 गोल्ड, भारत 3 गोल्ड के साथ मेडल टैली में चौथे स्थान पर
- Hindi News
- Sports
- World University Games 2023: Shooters Manu Bhaker, Elavenil Valarivan Win Gold; Judoka Yamini Mourya Claims Bronze Medal
चीन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 239.7 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय एथलीटों को शनिवार को चार मेडल मिले हैं। यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंगदू में हो रहा है। इवेंट के पहले दिन भारतीय एथलीटों ने 4 मेडल जीते। जिनमें तीन गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
तीनों गोल्ड शूटिंग में आए
भारत को तीनों गोल्ड शूटरों ने दिलाए हैं। यूथ ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने दो गोल्ड मेडल जीते। भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडिविजुअल और टीम इवेंट में गोल्ड जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल में एलावेनिल वलारिवन भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया।
239.7 अंकों के स्कोर के साथ विमेंस में मनु ने जीता गोल्ड
मनु भाकर ने विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल में 239.7 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता। जबकि हंगरी की सारा फैबिन ने सिल्वर जीता। वहीं चीनी ताइपे की यू जू चेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
10 मीटर एयर पिस्टल में विमेंस टीम ने जीता गोल्ड
10 मीटर एयर पिस्टल में विमेंस टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इस टीम में मनुभाकर के अलावा यशस्विनी देसवाल और अभिदन्या पाटिल पाटिल शामिल थीं।
एलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड
वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में एलावेनिल वलारिवान ने भारत की झोली में गोल्ड डाला। जबकि यूएसए की मैरी टकर सिल्वर और चीन के हैंग झिंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
0 मीटर एयर राइफल में एलावेनिल वलारिवान ने भारत की झोली में गोल्ड डाला।
यामिनी मौर्य ने जूडो में जीता ब्रॉन्ज मेडल
वहीं जूडो में महिलाओं की 57 किलो वेट में यामिनी मॉर्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं इस कैटेगिरी में कोरिया की मिनी हब ने गोल्ड मेडल जीता।
भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर
भारत 3 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि जापान 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ 8 मेडल लेकर टॉप पर है। वहीं चीन भी 4 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल के साथ दूसरे और साउथ कोरिया भी इतने ही मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है।
भारत 11 खेलों में ले रहा है भारत
28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 18 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। भारत ने 11 खेलों में भाग ले रहा है। जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तलवारबाजी, जूडो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस और वॉलीबॉल शामिल है। वुशू टीम भी प्रतिस्पर्धा करने वाली थी लेकिन बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
For all the latest Sports News Click Here