वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच 12वीं बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में: स्वियातेक-पेगुला उलटफेर की शिकार, स्वितोलिना-वोंड्रोयूसोवा भी टॉप-4 में; बोपन्ना जोड़ीदार के साथ जीते
- Hindi News
- Sports
- Tennis| Wimbledon; Novak Djokovic, Iga swiatek, Jessica Pegula Upset Svitolina vondrousova Also In Top 4, Bopanna Wins With A Partner
लंदन31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरी सीड जोकोविच ने 2 घंटे 48 मिनट में क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता।
वर्ल्ड नंबर-2 नोवाक जोकोविच ने 12वीं बार दुनिया के सबसे पुराने टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि टॉप सीड इगा स्वियातेक और चौथी सीड जेसिका पेगुला उलटफेर की शिकार हो गई हैं, वहीं भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार के साथ डबल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
सर्बिया के दूसरी सीड खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 7वीं सीड आंद्रेई रूबलेव को 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से हराया। लेडीज सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पोलैंड की स्वियातेक को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने 7-5, 6-7, 6-2 से और अमेरिका की पेगुला को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोयूसोवा ने 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। पढ़िए नौवें दिन के रिजल्ट…
जोकोविच ने 12वीं बार इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
सिनर भी जेंटलमैन कैटेगरी के टॉप-4 में
8वीं सीड इटैलियन स्टार जैनिक सिनर ने रोमन सफीउलिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराते हुए टॉप-4 में प्रवेश किया। उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा। सिनर-जोकोविच के अलावा, वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज, नंबर-3 डेनियल मेदवेदेव सहित 7 वरीय खिलाड़ियों ने टॉप-8 में जगह बनाई है। लाइनअप में अमेरिका के क्रिस्टोफ़र युबैंक्स इकलौत गैर वरीय खिलाड़ी हैं।
लाइनअप में अल्कारेज का मुकाबला डेनमार्क के छठी सीड स्टार होल्गर रूने से होगा, जबकि ATP के बैनर तले उतरे तीसरी सीड मेदवेदेव का सामना अमेरिका के क्रिस्टोफ़र युबैंक्स से होगा।
बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने पेल-स्टैल्डर को हराया
भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की छठीं सीड जोड़ी ने नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रीस स्टैल्डर की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया।
रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार के साथ दो घंटे 19 मिनट में जीत हासिल की।
संघर्षपूर्ण रहे लेडीज कैटेगरी के दोनों क्वार्टर फाइनल
लेडीज सिंगल्स के दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले संघर्षपूर्ण रहे। पहले मुकाबले में टॉप सीड इगा स्वियातेक पहला ही सेट हार गईं। उन्होंने टाई ब्रेकर तक गए दूसरे सेट को जीतकर मैच में वापसी की दमदार कोशिश की, लेकिन तीसरा और निर्णायक सेट गवां बैठीं।
पहली बार इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेल रही स्वियातेक ने पहला सेट 5-7 से गंवाया, उसके बाद दूसरे सेट को टाई ब्रेकर में 7-6 (7-5) की जीत हासिल की। तब ऐसा लगा कि वर्ल्ड नंबर-1 स्वियातेक निर्णायक सेट जीत लेगीं, लेकिन यूक्रेन की स्वितोलिना ने आखिरी सेट 6-2 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में वोंड्रोयूसोवा ने पहले सेट में 6-4 की जीत से शुरुआत की, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी पेगुला ने दूसरे सेट को 6-2 से जीतते हुए मुकाबला रोमांचक बना दिया। ऐसे में फैसला तीसरे सेट पर हुआ। वोंड्रोयूसोवा ने निर्णायक सेट 6-4 से अपने नाम किया।
For all the latest Sports News Click Here