वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम-चयनकर्ता पर उठे सवाल: हरियाणा की बॉक्सर मंजू और पूनम का फेडरेशन को लेटर, कहा- बेहतर प्रदर्शन पर भी बाहर निकाला
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Haryana News; Allegations Of Corruption On World Championship Team And Selectors, Boxer Manju Rani And Boxer Poonam Wrote A Letter To BFI Chief
रोहतक15 मिनट पहले
हरियाणा के रोहतक की बॉक्सर मंजू रानी व हिसार की बॉक्सर पूनम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की चयन टीम व चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही दोनों महिला बॉक्सरों ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के प्रधान को पत्र लिखकर इस मामले में निष्पक्ष जांच व उचित कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती हैं। दोनों महिला बॉक्सरों का नेशनल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन होने के बाद भी वर्ल्ड चैंपियनशिप की टीम में नाम नहीं था। इसलिए खफा होकर दोनों बॉक्सरों ने यह कदम उठाया है।
नंबर 1 से दो पर लाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से की बाहर
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस बॉक्सर को नंबर एक पर स्थान दिया गया है, वह केवल हरियाणा स्टेट में खेली और कोई मेडल भी नहीं ले सकी। जिसका कैंप के अंदर तीसरे नंबर पर नाम था और उसे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाया जा रहा है और उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। जबकि उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को सिल्वर मेडल दिला रखा है।
बिना कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप से हटाया नाम
मंजू रानी ने पत्र में लिखा कि वह लगातार अपनी ट्रेनिंग कर रही हैं, और कोई छुट्टी भी नहीं ली। यहां तक कि आज तक कोई बीमारी व इंजरी भी नहीं हुई, लेकिन फिर भी बिना कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाम हटा दिया। उन्हें किस वजह से नंबर एक से हटाकर नंबर दो पर किया गया है और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी नियुक्त नहीं किया गया।
न्याय नहीं मिला तो मजबूरन जाएंगी कोर्ट
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ा जा रहा है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसकी जांच की जानी चाहिए। जल्द से जल्द जांच करके न्याय दिलाया जाए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का मौका दिया जाए। साथ ही कहा कि अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो वे मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।
BFI के प्रधान को लिखा पत्र
हिसार निवासी बॉक्सर पूनम पूनिया ने ने BFI के प्रधान को पत्र लिखते हुए कहा कि उन्होंने नेशनल में गोल्ड मेडल जीता और उनके साथ 11 अन्य महिला बॉक्सरों ने गोल्ड मेडल जीता था। जिनमें से 9 बॉक्सर को प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना गया। जब उनका नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिप्रेजेंटेटिव फोटो में वे नहीं दिखी तो आघात लगा।
48 घंटे में गलती ठीक करने के लिए कहा
उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। इंडिया के लिए टॉप परफॉर्मेंस देने के बाद भी देश के लिए नहीं खेल रही हैं। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि जो यह गलती है, उसको अगले 48 घंटे में ठीक किया जाए। अब चैंपियनशिप के लिए काफी कम समय है। ताकि वे भी तैयारी जारी रख सकें और देश को पदक दिला पाएं।
चयन प्रक्रिया नहीं पारदर्शी
बॉक्सर पूनम ने पत्र में जिक्र किया कि पिछले कुछ सालों में देश के टॉप खिलाड़ी कोर्ट गए हैं। देश में कुछ खेल संघ को कोर्ट द्वारा निलंबित भी किया गया। अपना बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला। इस पत्र का जवाब नहीं आने पेर उन्हें भी ऐसा ही करना पड़ेगा। यहां तक कि बॉक्सिंग संघ भी निलंबित हो सकता है, क्योंकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हैं।
For all the latest Sports News Click Here