वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोनोल्डो का इंटरव्यू: मेरे साथ विश्वासघात हो रहा है, कुछ लोग मुझे बाहर करना चाह रहे
- Hindi News
- Sports
- Fifa World Cup 2022; Cristiano Ronaldo Interview, Manchester United
मैनचेस्टर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
FIFA वर्ल्ड कप से पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ा बयान दिया है। 37 साल के फुटबॉलर ने कहा है- ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है और क्लब उन्हें बाहर करना चाह रहा है।’
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर पीयर्स माेर्गन को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने यूनाइटेड क्लब को लेकर कई खुलासे किए।
यह पूछे जाने पर कि क्या यूनाइटेड के लोग उन्हें बाहर करना चाह रहे हैं, तो रोनाल्डो ने कहा, ‘हां, केवल कोच ही नहीं, बल्कि क्लब के तीन से चार लोग मुझे बाहर करना चाहते हैं। इसमें क्लब के सीनियर लोग भी शामिल हैं। इस साल ही नहीं, पिछले साल भी कुछ लोगों ने मुझे बाहर करने की कोशिश की।’
कोच हेग के लिए मेरे मन में सम्मान नहीं
रोनाल्डो ने टीम के मैनेजर टैन हेग के बारे में कहा, ‘मेरे मन में उनके लिए सम्मान नहीं है, क्योंकि वे मेरा सम्मान नहीं करते। यदि आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते तो मैं आपका सम्मान नहीं कर पाऊंगा।’ रोनाल्डो ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड में दोबारा वापसी की थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फैंस को सच्चाई पता होनी चाहिए। मैं क्लब के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं, इसलिए मैं यूनाइटेड आया हूं।’
फर्ग्युसन के विकास के बाद काेई विकास नहीं
2013 में सर एलेक्स फर्ग्युसन के संन्यास लेने के बाद क्लब में कोई विकास नहीं हुआ है। रोनाल्डो ने कहा, ‘मुझे फैंस से प्यार हैं। वे हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं, लेकिन क्लब में कुछ भी नहीं बदला है। अगर क्लब आगे बढ़ना चाहता है तो कई चीजें बदलनी होंगी।’ रोनाल्डो ने कहा, ‘फर्ग्युसन जानते हैं कि क्लब उस रास्ते पर नहीं है, जहां उसे होना चाहिए। हालांकि, कुछ लोग हैं जो नहीं जानते क्योंकि वे जानना ही नहीं चाहते।’
रूनी का करियर खत्म, इसलिए मेरी आलोचना कर रहे
वेन रूनी द्वारा रोनाल्डो के व्यवहार पर की गई आलोचना के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे मेरी आलोचना क्यों करते हैं। शायद इसलिए क्योंकि उनका करियर खत्म हो गया है और मैं अभी भी खेल रहा हूं।’
For all the latest Sports News Click Here