वर्ल्ड कप में इंडिया की लेडी गांगुली ने जिताया मैच: करियर बेस्ट पारी में मंधाना ने जमाए दादा जैसे चौके-छक्के, 87 रन बनाए
केबेरा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। टीम ने सोमवार को आयरलैंड को DLS मैथड के तहत 5 रन से हराया। भारतीय टीम की ओर से टॉप ऑर्डर बैटर स्मृति मंधाना ने करियर बेस्ट पारी खेली। इस पारी ने भारतीय फैंस को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की याद दिला दी। 84 मिनट की पारी में मंधाना ने गांगुली की स्टाइल में चौके-छक्के जमाए।
ICC ने मंधाना की पारी का वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट में पोस्ट किया है। मंगलवार को पोस्ट इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
मंधाना के वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।फैंस इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
9 चौके और 3 छक्के जमाए
केबेरा के सेंट जॉर्जिया मैदान पर टीम इंडिया की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने 87 रन की करियर बेस्ट पारी खेली। 56 गेंदों की पारी में मंधाना ने 9 चौके और तीन छक्के जमाए। उन्होंने 155.35 रन के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
आगे बढ़कर चौके-छक्के जमाए
इस वीडियो में गांगुली की पारी के पुराने वीडियो को मंधाना की बैटिंग के वीडियो के साथ क्लब किया गया है, जिससे वीडियों में दोनों के साथ देखे जा सकते हैं।
इस पारी से टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बनीं
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना अपनी इस पारी की सहायता से वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर आ गई है। उनके बल्ले से पिछले चार मैचों में 149 रन आ चुके हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here