वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग से ब्लैक मार्केट को बढ़ावा मिला: वेंकटेश प्रसाद बोले- BCCI को बेहतर सिस्टम देना चाहिए, ताकि स्टेडियम में असली फैंस आए
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए 196 वनडे खेले। उन्होंने 96 टेस्ट विकेट लिए हैं।
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने वनडे वर्ल्ड कप की टिकट बुकिंग प्रोसेस की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘BCCI को बेहतर टिकट बुकिंग सिस्टम देना चाहिए, जिससे असली फैंस मैदान में आकर टीम को सपोर्ट करें। वर्ल्ड कप होस्ट करना नेशनल प्राइड की बात है, लेकिन हमने टिकट में ट्रांसपेरेंसी नहीं दिखाकर ब्लैक मार्केट को बढ़ावा दिया है।’
वेंकटेश प्रसाद ने शनिवार शाम करीब 4 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 2 ट्वीट कर BCCI मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने शुक्रवार को एशिया कप में सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखने के फैसले का भी विरोध किया था।
हमने वर्ल्ड कप का बिल्ड-अप खराब किया
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘हमने वर्ल्ड कप के बिल्ड-अप को खराब कर दिया है। बिना किसी कारण से शेड्यूल में देरी होना, उसके बाद भी 9 मैचों का शेड्यूल बदलना। इतना काफी नहीं था कि अब टिकट बुकिंग में ट्रांसपेरेंसी की कमी और बेहद धीमे सिस्टम ने पूरी तरह से ब्लैक मार्केट को बढ़ावा दे दिया।
वर्ल्ड कप होस्ट करना देश के लिए प्राइड मोमेंट है और फैंस के लिए भी टिकट बुकिंग प्रोसेस उतनी ही स्मूद होनी चाहिए थी, लेकिन फैंस को जितनी परेशानी हुई, यह सोची-समझी प्लानिंग लग रही है। हमें बोर्ड की इस अयोग्यता के खिलाफ आवाज उठानी ही होगी।’
ICC की टिकट बुकिंग वेबसाइट पर भारत के सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं। कई फैंस ने टिकट बुकिंग प्रोसेस में समस्याएं होने की शिकायत की।
हमें स्टेडियम में असली फैंस चाहिए
प्रसाद ने आगे लिखा, ‘हमारे पास एक अच्छी टीम है और टीम वर्ल्ड कप की दावेदार भी है, लेकिन स्टेडियम के अंदर सपोर्ट करने के लिए हमें असली फैंस चाहिए। उनके लिए सुविधा (टिकट बुकिंग) बहुत आसान और सरल होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। BCCI को फैंस के लिए बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। वर्ल्ड कप के रूप में हमारे देश का प्रतिनिधित्व हो रहा है और देश के रूप में हम किसी भी लेवल पर कमजोर नहीं दिख सकते।’
BCCI को 4 लाख एक्स्ट्रा टिकट निकालने पड़े
वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं। कई फैंस ने कहा था कि टिकट बुकिंग वेबसाइट पर बहुत कम टिकट बिक्री के लिए रखे थे। जिस कारण वह टिकट बुक नहीं कर पाए। टिकट बिक्री का शुरुआती फेज 3 सितंबर को खत्म होने के बाद BCCI ने 8 सितंबर को 4 लाख एक्स्ट्रा टिकट रिलीज किए, लेकिन इसमें भी फैंस स्मूद तरीके से टिकट नहीं खरीद सके।
BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए 4 लाख एक्स्ट्रा टिकट 8 सितंबर को बेचे थे। इसके लिए बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टिकट बुकिंग की प्रोसेस भी शेयर की थी।
भारत-पाक मैच के टिकट ब्लैक मार्केट में 57 लाख के बिक रहे
भारत के सभी 9 ग्रुप स्टेज मैचों की टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ देर बाद ही बिक गए। जिसके बाद खबरें आने लगीं कि ब्लैक मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 19 से 57 लाख रुपए तक की कीमत में बिक रहे हैं। भारत के बाकी मैचों के टिकट भी बहुत महंगी कीमतों में बिकने लगे।
प्रसाद ने एशिया कप में रिजर्व डे की आलोचना भी की
वेंकटेश प्रसाद ने टिकट के मुद्दों से पहले शुक्रवार को एशिया कप में सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखने के फैसले का भी विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा जाना चाहिए। बाकी 2 टीमों को इस बात का विरोध करते हुए टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर देना चाहिए।’
दरअसल, श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 स्टेज मैचों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण ही रद्द हो गया था। जिसे देखते हुए ब्रॉडकास्टर्स के दबाव में ACC ने सिर्फ भारत-पाक के बीच मैच के लिए रिजर्व डे रख दिया। दोनों के बीच 10 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है, अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हुआ तो 11 सितंबर को मुकाबला वहीं से शुरू होगा, जहां 10 को बंद होगा। हालांकि रिजर्व डे बाकी मैचों के लिए नहीं रखे जाएंगे।
भारत-पाक मैच की टीवी व्यूअरशिप बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए ब्रॉडकास्टर्स ने मैच के लिए रिजर्व डे रखने का दबाव बनाया।
अगले ग्राफिक में देखिए भारत-पाक मैच के बीच पिछले 4 मैचों की टीवी व्यूअरशिप…
For all the latest Sports News Click Here