वर्ल्ड कप…ऑनलाइन टिकट बिक्री 10 अगस्त से हो सकती है: BCCI ने दो कंपनियों को दिया कॉन्ट्रेक्ट; स्टेडियम में एंट्री प्रिंटेड टिकट से ही मिलेगी
मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![वर्ल्ड कप…ऑनलाइन टिकट बिक्री 10 अगस्त से हो सकती है: BCCI ने दो कंपनियों को दिया कॉन्ट्रेक्ट; स्टेडियम में एंट्री प्रिंटेड टिकट से ही मिलेगी वर्ल्ड कप…ऑनलाइन टिकट बिक्री 10 अगस्त से हो सकती है: BCCI ने दो कंपनियों को दिया कॉन्ट्रेक्ट; स्टेडियम में एंट्री प्रिंटेड टिकट से ही मिलेगी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/comp-15-1_1690719438.gif)
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा।
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए ई-टिकट की बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के टिकट की बिक्री के लिए 2 बड़ी ऑनलाइन कंपनियों को फाइनल भी कर लिया है। इसमें एक कंपनी बुक माय शो और दूसरी पेटीएम है। दोनों कंपनियां वर्ल्ड कप के आधे-आधे मैचों की टिकट बिक्री को संभालेंगी।
दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए प्रिंटेड टिकट दिखाना जरुरी होगा। जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे, उन्हें स्टेडियम या सेंटर से प्रिंटेड टिकट लेना होगा और एंट्री गेट पर दिखाना होगा।
फाइनल और भारत-पाक मैच की टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध होंगे
19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मैच और अहमदाबाद में ही 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक के मैच का टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध होगा। जबकि 15 नवंबर को मुंबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल और 16 को कोलकाता में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए टिकट पेटीएम पर उपलब्ध होगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/11690355797_1690719347.gif)
वर्ल्ड कप के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव को लेकर बयान दिया था। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख में भी बदलाव होने की उम्मीद है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
46 दिन में 48 मैच होंगे
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। न्यूजीलैंड पिछला वर्ल्ड कप सुपर ओवर में हारी थी। ऐसे में इन दोनों टीमों का ओपनिंग मैच दिलचस्प होगा।
टीम इंडिया 9 अलग-अलग वेन्यू पर मैच खेलेगी
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/30/world-cuo_1690719373.png)
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ओपनिंग मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच चेन्नई में होगा, इसके बाद टीम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, इसलिए भारत को बाकी 9 टीमों से एक-एक मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया टूर्नामेंट के 10 में से 9 अलग-अलग वेन्यू पर सभी मुकाबले खेलेगी।
For all the latest Sports News Click Here