वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज को गोल्ड के लिए 90.46 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकना होगा, तीसरी कोशिश में 86.37 मीटर फेंका
- Hindi News
- Sports
- World Athletics Championships Final Live| Neeraj Chopra Rohit Yadav Aldos Paul
यूजीनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल शुरू हो गया है। भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने 3 कोशिशों में 86.37 मीटर तक भाला फेंका, उनका पहला थ्रो फाउल था। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.46 मीटर से ज्यादा भाला फेंका है।
नीरज को गोल्ड जीतने के लिए इससे ज्यादा दूरी तक जेवलिन फेंकना होगा। अगर नीरज ऐसा करते हैं तो 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये भारत का पहला गोल्ड होगा।
नीरज ओलिंपिक्स में दिलाया था गोल्ड
नीरज ने पिछले साल ओलिंपिक में 120 सालों का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं है। पुरुष खिलाड़ियों ने तो आज तक एक भी मेडल भी नहीं जीता है।
भारत के लिए एकमात्र मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में जीता था। उन्हें लॉन्ग जंप में कांस्य पदक मिला था। नीरज चोपड़ा के पास ओलिंपिक की तरह ही यहां इतिहास रचने का मौका है। क्वालिफायर इवेंट में नीरज ने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में वह पहले और ओवर-ऑल दूसरे स्थान पर रहे।
रोहित यादव 11वें स्थान पर थे
नीरज चोपड़ा के अलावा फाइनल मुकाबले में रोहित यादव से भी उम्मीदें हैं।
रोहित यादव ने क्वालिफिकेशन राउंड में 80.42 मीटर का थ्रो किया था। वह 11वें स्थान पर रहे थे। फाइनल में कुल 12 एथलीट गोल्ड के लिए दमखम लगाएंगे। इन दोनों के अलावा एक और भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ट्रिपल जंप इवेंट के फाइनल में मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। उन्होंने 16.68 मीटर की जंप के साथ फाइनल राउंड में जगह बनाई है। वे टॉप-12 में रहे थे।
पिछली बार चोट के कारण नहीं खेल सके थे नीरज
24 साल के भारतीय स्टार पिछले सीजन में कोहनी की सर्जरी के कारण नहीं उतरे थे। साथ ही 2017 के सीजन में वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने 82.26 मीटर का स्कोर किया था। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भाला फेंक का फाइनल लाइव प्रसारित होगा। सोनी टेन 2 के साथ ही सोनी टेन 2 एचडी पर आप नीरज चोपड़ा को कमाल करते देख सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here