वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: श्री शंकर लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी; अविनाश साबले दूसरी बार 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में
- Hindi News
- Sports
- World Athletics Championship; Murali Sreeshankar, Avinash Sable In Final
यूएसए10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय लॉन्ग जंपर श्रीशंकर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए है। वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेल में दूसरी बार फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले 2019 में भी फाइनल में पहुंचे थे।
अंजू बॉबी जॉर्ज जीत चुकी हैं ब्रॉन्ज मेडल
श्रीशंकर ने आठ मीटर की जंप के साथ ग्रुप बी के क्वॉलिफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया और कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे। अंजू बॉबी जॉर्ज पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने लॉन्ग जंप में विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में जगह बनाई थी और कांस्य पदक अपने नाम किया था। उन्होंने पेरिस में साल 2003 में यह कारनामा किया था। श्रीशंकर 8.15 मीटर की दूरी नहीं तय कर सके, लेकिन टॉप 12 खिलाड़ियों में रहकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई।
फेडरेशन कप में 8.36 मीटर किया था जंप
23 साल के श्रीशंकर ने अप्रैल के महीने में हुए फेडेरशन कप में 8.36 मीटर की दूरी तय की थी। इसके बाद उन्होंने 8.31 मीटर और 8.23 मीटर की दूरी भी हासिल की। क्वॉलिफिकेशन राउंड में सिर्फ जापान के युकी हशिओका (8.18 मीटर) और USA के मार्किस डेन्डी (8.16 मीटर) ही 8.15 मीटर से ज्यादा की दूरी तय कर पाए।
साबले ने 3000मीटर स्टीपलचेज में साबले 8.18.75 मिनट का समय निकाल कर तीसरे नंबर पर रहे।
तीन हजार मीटर स्टीपलचेज मे साबले पहुंचे फाइनल में
वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेल में अविनाश साबले दूसरी बार फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले वे 2019 में भी फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि मेडल जीतने में सफल नहीं रहे थे। इस बार साबले ने 8.18.75 मिनट का समय निकाला और तीसरे नंबर पर रहे। अब वो रविवार को इतिहास रचने के लिए उतरेंगे। वो इस रेस में आधे समय तक आगे थे, लेकिन बाद में इथोपिया के इवाज जागर (8.18.34) और USA के इवान जागर (8.18.44) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। हर रेस में शुरुआती तीन स्थानों पर रहने वाले और समय के हिसाब से बाकी सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
डायमंग लीग में बनाया था नया नेशनल रिकॉर्ड
साबले ने पिछले महीने डायमंड लीग में 8.12.48 का समय निकाल कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, वे पांचवें स्थान पर रहे थे। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है।
For all the latest Sports News Click Here