वर्ल्डकप में भाग लेने लिए PCB से ICC लेगा गारंटी: अध्यक्ष और CEO पहुंचे लाहौर, वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
22 अक्टूबर 2021 को हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हाथ मिलाते पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी, विराट कोहली और रोहित शर्मा। भारत यह मैच हार गया था।
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के भारत आने की गारंटी लेने के लिए ICC अधिकारी पाकिस्तान पहुंचे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में होना है। ICC अधिकारियों का लाहौर दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के बयान देने के बाद है। PCB अध्यक्ष ने कहा है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप का दौरा नहीं करेगा। नजम सेठी के इस बयान के बाद ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और CEO ज्यॉफ एलार्डिस लाहौर गए हैं और वह वर्ल्डकप में भाग लेने के लिए PCB से लिखित में गारंटी लेना चाहते हैं।
वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में एशिया कप होना है, जिसकी मेजबानी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकता है। ऐसे में एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू या किसी अन्य देश में कराए जाने की बात चल रही है। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है।
हाब्रिड मॉडल के सपोर्ट में BCCI नहीं
वहीं एशियन काउंसिल (ACC) से जुड़े श्रीलंका, अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी IPLफाइनल के दौरान अहमदाबाद में उपस्थित थे। जहां पर पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर भी चर्चा हुई। PCB की ओर से हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में कराने और भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का प्रस्ताव दिया है। जिसे BCCIने सपोर्ट नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के इस हाइब्रिड मॉडल को सदस्य देशों (श्रीलंका और बांग्लादेश) ने खारिज कर दिया था। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया था।
वहीं श्रीलंका क्रिकेट (SL)और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर (न्यूट्रल वेन्यू) करने के मामले में BCCI का समर्थन किया था।
हाब्रिड मॉडल स्वीकार करने से भारत के लिए मुसिबत बढ़ सकती है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए चिंता का विषय है कि हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता है तो PCB वर्ल्डकप में पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को लेकर ICCसे मांग कर सकता है। नजम सेठी इसके संकेत पहले ही दे चुके हैं कि अगर पाकिस्तान सरकार टीम को भारत में सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से नहीं भेजता है तो ICC से पाकिस्तान के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने के लिए कह सकता है। ICC और BCCI दोनों ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं।
ICC निभा सकता है मुख्य रोल
ICC भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों के बीच एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। माना जा रहा है कि ICCअध्यक्ष ग्रेग बार्कले और CEO ज्यॉफ एलार्डिस इसलिए लाहौर गए हैं, ताकि PCB सहित वहां के सरकार से भी बात कर कोई बीच का रास्ता निकाल सके।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप के लिए भारत आना तय नहीं:PCB ने अब तक नहीं दिया है लिखित आश्वासन, सरकार देगी इजाजत
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में करीब 5 महीने ही बाकी हैं, पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इसमें भाग लेने को लेकर कोई लिखित आश्वन नहीं मिला है। इससे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के आने पर संशय है। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने की संभावना है। फाइनल 19 नवंबर को होना है। उम्मीद है कि पाकिस्तान 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में लीग के दौरान भारत से भिड़ सकता है। हालांकि ICC की ओर से अधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
BCCI हाइब्रिड मॉडल के सपोर्ट में नहीं:एशिया कप को लेकर फैसला अब तक नहीं; श्रीलंका और बांग्लादेश भारतीय बोर्ड के समर्थन में
एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाईब्रिड मॉडल के सपोर्ट में नहीं है। एशिया कप को लेकर में रविवार को इंडियन प्रीमियन लीग (IPL) 2023 के फाइनल के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्य बोर्ड की मीटिंग भी हुई। मीटिंग के दौरान कोई निर्णय नहीं निकला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here