वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 21 रन से जीता श्रीलंका: सुपर-6 टेबल के टॉप पर आया, डी सिल्वा ने बनाए 93 रन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Cricket World Cup Qualifier | Super Six Match: Sri Lanka Vs Netherlands, Dhananjaya De Silva, Dimuth Karunaratne, Scott Edwards, Maheesh Theekshana, Wanindu Hasaranga
बुलावायो33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 21 रन से जीता श्रीलंका: सुपर-6 टेबल के टॉप पर आया, डी सिल्वा ने बनाए 93 रन वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 21 रन से जीता श्रीलंका: सुपर-6 टेबल के टॉप पर आया, डी सिल्वा ने बनाए 93 रन](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/30/untitled-design-2023-06-30t211802459_1688140176.jpg)
इस जीत के साथ श्रीलंका के सुपर-6 पॉइंट्स टेबल में 6 अंक हो गए हैं।
धनंजय डी सिल्वा (93 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में एक और जीत हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को सुपर-6 के मुकाबले में नीदरलैंड पर 21 रनों की आसान जीत हासिल की। इस जीत के दम पर श्रीलंकाई टीम सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम के तीन मैचों के बाद 6 अंक हैं। टीम को दो मुकाबले और खेलने हैं। बता दें कि क्वालिफायर की टॉप-2 टीमें भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। आगे पढ़िए मैच रिपोर्ट…
शतक चूके डी सिल्वा
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने जीरो पर पहला विकेट गंवाया। यहां से डी करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि मेंडिल रियान क्लेन का शिकार हो गए। क्लेन ने उन्हें LBW कर दिया। यहां नए बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम एक रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। चरिथ असलंका भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने उतरे धनंजय डी सिल्वा ने 93 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लोगन वान बीक और बास डी लीड्स ने 3-3 विकेट लिए। शाकिल जुल्फिकार को दो सफलताएं मिलीं।
वार्सी और एडवर्ड्स की फिफ्टी
जवाबी पारी में नीदरलैंड की ओर से वेस्ले बारसी (52 रन) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (67 रन) ने अर्धशतक जमाए। बेस डी लीड्स ने भी 41 रन का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
![नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/30/untitled-design-2023-06-30t212057461_1688140265.jpg)
नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए।
महीश तीक्षणा ने चटकाए तीन विकेट
स्कोर डिफेंड कर रही श्रीलंकाई टीम की ओर से महीश तीक्षणा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वनिंदु हसरंगा को दो सफलता मिलीं। लहीरू कुमारा, दिलशान मधुशंका और दासुन शनाका ने आपस में एक-एक विकेट बांटे।
For all the latest Sports News Click Here