वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित: टेम्बा बवुमा को सौंपी कमान, 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेम्बा बावुमा पहली बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होना है। 15 सदस्यीय टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। बावुमा सहित 8 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। वहीं अफ्रीकी टीम में इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को भी जगह मिली है।
गेराल्ड ने अब तक केवल दो वनडे (वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेले हैं। उन्होंने दोनों मैच में कुल 5 विकेट लिए हैं। उन्हें डेब्यू मैच में तीन विकेट मिले थे।
विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे। उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। वहीं डी कॉक के अलावा टीम में बैटर रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को भी शामिल किया गया है।
क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे।
कागिसो राबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी के कंधों पर तेज गेंदबाजी
कागिसो राबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी के कंधों पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी के कंधों पर स्पिन की जिम्मेदारी होगी।
7 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत करेगी
साउथ अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगी। वहीं 29 सितंबर को अफगानिस्तान और 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।
For all the latest Sports News Click Here