लियोनल मेसी ने पीएसजी के लिए खेला आखिरी मैच: अर्जेंटीनाई स्टार ने नया कांट्रेक्ट नहीं किया साइन, दो साल तक क्लब के लिए खेले
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi To Play Last Match For PSG Today: Will He Join Saudi Arabia Or Return To FC Barcelona?
पेरिस12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेसी ने इस साल पीएसजी के लिए 21 गोल किए और 20 असिस्ट किए।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को लीग वन-1 में क्लेरमोंट फुट के खिलाफ पीएसजी (पेरिस सेंट जर्मेन) के लिए अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में पीएसजी को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पीएसजी का भी फ्रेंच लीग वन का आखिरी मैच था। पीएसजी ने लीग में 38 मैचों में 85 पॉइंट के साथ टॉप पर रहकर खिताब अपने नाम किया। पीएससी ने फ्रांस लीग-1 के इस सीजन में 38 मैचों में से 27 मैच जीते। जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे।
पीएसजी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लियो मेसी का पीएसजी के साथ यह आखिरी मैच था। पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खेलफी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के साथ उनके 2 साल काफी यादगार रहा। उनके रहने से क्लब के युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला। पीएसजी में उनके योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है। क्लब की ओर से उनके और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामना।
नया कांट्रेक्ट नहीं किया साइन
दरअसल, लियोनल मेसी का पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार 30 जून में खत्म हो रहा है। पीएसजी ने मेसी के सामने नया कॉन्ट्रैक्ट पेश किया था, लेकिन मेसी ने उन पर हस्ताक्षर नहीं किए। मेसी ने पीएससी के लिए इस सीजन में 21 गोल किए हैं और 20 असिस्ट किए हैं।
पीएसजी ने पीएससी ने फ्रांस लीग-1 में 85 पॉइंट के साथ टॉप पर रहकर खिताब अपने नाम किया।
मेसी और पीएसजी के बीच आ रही थी अनबन की खबरें
पिछले काफी समय से उनके और पीएसजी के बीच अनबन की खबरें भी सामने आ रही थी। कुछ दिन पहले ही मेसी के सऊदी अरब के यात्रा करने पर क्लब ने उन पर दो हफ्ते का बैन लगा दिया था। बाद में मेसी ने क्लब से माफी मांगी थी।
कहां जाएंगे इसका खुलासा मेसी नहीं किया है
मेसी पीएसजी छोड़ने के बाद किस क्लब से खेलेंगे। इसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है। हालांकि उनके पुराने क्लब बर्सिलोना में लौटने और सउदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सउदी अरब की अल-हिलाल क्लब के साथ वह करार कर सकते हैं। क्लब ने उन्हें 3300 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।
वहीं मेसी के पुराने क्लब बर्सिलोना में भी लौटने की भी बात चल रही है। इसकी संभवाना है कि वह अपने पुराने क्लब बार्सिलोना में लौट जाएं। क्लब के कोच जावी हर्नांडेज ने मेसी से कई बार बात की है। मेसी जावी की कप्तानी में खेल चुके हैं। दोनों के बीच काफी अच्छें संबंध हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावी ने ड्रेसिंग रूम में भी सभी खिलाड़ियों से इस बारे में बात की है। बार्सिलोना के खिलाड़ी भी मेसी की वापसी को लेकर उत्सुक हैं। क्लब के उपाध्यक्ष्द्वा राफा यूस्ते भी कह चुके हैं कि क्लब मेसी के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्हें क्लब में वापस लाना चाहते हैं। मेसी को पता है कि हम उन्हें कितना सम्मान देते हैं। उनकी वापसी पर हमें खुशी होगी।
For all the latest Sports News Click Here