लियोनल मेसी को अर्जेंटिना में डिनर करना पड़ा महंगा: होमटाउन रोसारियो में झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी, पुलिस फोर्स ने बचाया
रोसारियोएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को अपने होमटाउन अर्जेंटीना के रोसारियो जाना महंगा पड़ गया। दरअसल मेसी सोमवार रात को अपने फॅमिली के साथ डिनर करने गए थे। लेकिन मेसी के शहर में होने की खबर फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम मेसी को देखने के लिए पहुंच गया। मेसी अपना डिनर भी पूरा नहीं कर पाए और उन्हें अर्जेंटीना की सिक्योरिटी फोर्स ने निकाला।
मेसी पलेर्मो रेस्टोरेंट गए थे, यह दुनिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट की लिस्ट में 13वें स्थान पर है।
पलेर्मो रेस्तरां में लियोनेल मेस्सी के आने पर फैंस ने रेस्टोरेंट को घेर लिया। इस वजह से आस-पास की सड़कों को बंद करना पड़ा।
इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलेंगे मेसी
अर्जेंटीना टीम में नाम आने के बाद इंटरनेशनल ब्रेक की वजह से मेसी स्वदेश लौटे है। मेसी पनामा और कुराकाओ के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेंगे। मेसी की टीम PSG पहले ही UEFA चैंपियंस लीग से बाहर हो चुके है। उन्हें राउंड ऑफ 16 में बायर्न म्यूनिख ने हराया। अब मेसी का फोकस लीग पर है।
रोसारियो में हाल ही में मेसी के ससुराल परिवार के ऊपर एक सुपरमार्केट में हमला हुआ था।स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुपरमार्केट में 14 शॉट दागे गए थे, और अपराधी ने धमकी भी दी थी, जिसमें लिखा था कि, ‘मेसी,हम तुम्हारा इंतजार कर रहे है। इस बार मेयर जेवकिन भी आपको नहीं बचा पाएंगे’।
2022 में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटिना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था।
इस साल नए क्लब के साथ जुड़ सके है मेसी
जनवरी में फुटबॉल ट्रांसफर विंडो के बंद होने के बाद अगली ट्रांसफर विंडो में होने वाले बदलावों के बारे में बातें होनी शुरू हो गई हैं। आने वाली ट्रांसफर विंडो में मेसी अपने क्लब PSG को छोड़ सकते है। बता दें की 2021 में मेसी ने फ्रांस के क्लब PSG के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अब उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। PSG क्लब मैनेजमेंट के मुताबिक मेसी ने अब तक कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है।
माना जा रहे है की मेसी अमेरिका में मेजर लीग सॉकर में बैकहम की टीम अन्तर मियामी के साथ जुड़ सकते है। इसके अल्वा अर्जेंटीना के क्लब नेवेल्स और स्पेन के अपने पुराने क्लब FC बार्सिलोना जाने की भी बातें सामने आई है।
For all the latest Sports News Click Here