लाल मिट्टी के विकेट के लिए वरदान साबित होंगे चाइनामैन: कुलदीप यादव खुद को साबित करने और T20 विश्वकप में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे
कानपुर41 मिनट पहलेलेखक: शलभ आनंद बाजपेयी
- कॉपी लिंक
कुलदीप यादव
आईपीएल-15 से पहले हुए ऑक्शन के बाद सभी टीमों में भारी उलट-फेर देखने को मिल रहा है। इसी उलट-फेर के चलते कानपुर के कुलदीप यादव केकेआर की जगह नीली जर्सी में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। हालांकि कुलदीप बीते कई दिनों से टीम से बाहर थे। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें टीम में तो चुना गया। लेकिन, प्लेइंग इलेवन में वह अपनी जगह नहीं बना पाए। ऐसे में यह आईपीएल उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। कुलदीप भी इस आईपीएल को अपने करियर का अहम पड़ाव मानते हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर जब भास्कर ने कुलदीप से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने ज्यादा बात न करते हुए भी बहुत कुछ कह दिया।
अपने आप को साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगे…
आईपीएल के सीजन 14 तक कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ में थे। लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। कुलदीप अभी तक खेले गए आईपीएल के 45 मैचों में 40 विकेट ले चुके है। यह खिलाड़ी अपने आप को साबित करने के लिए इस बार मैदान में उतरेगा क्योंकि इससे पहले भी चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप को टीम इंडिया में तो शामिल कर लिया जाता था लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
क्यों अहम है यह आईपीएल…
क्रिकेट के जानकारों की बात करें तो उनका मानना है कि इस बार अगर कुलदीप यादव आईपीएल के इस सीजन में कुछ नहीं दिखा पाए तो उनका करियर लगभग खत्म सा हो जाएगा क्योंकि ऐसे कई नए खिलाड़ी है जो टीम में जगह बनाने में लगे हुए है।
चाइनामैन को टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया था…
चाइनामैन कुलदीप यादव को अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गई टेस्ट श्रृंखला के दूसरे, आखिरी और निर्णायक टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसकी मुख्या वजह तो सिलेक्टर है जाने। लेकिन कुलदीप को बाहर करने के बाद कई बातें सेलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर ऊपर खड़ी हुई थी।
लाल मिट्टी के विकेट के लिए वरदान साबित हो सकते है कुलदीप…
पिच क्यूरेटर शिव कुमार जो कुलदीप यादव को बहुत ही करीब से जानते है ने बताया, आईपीएल के मौजूदा सीजन को कुलदीप के लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाने है। यहां के विकेट लाल मिट्टी के हैं। साथ ही वेदर कंडीशन भी स्पिनरों के लिए मुफीद है, जबकि रिस्ट स्पिनर यहां और भी असरदार साबित होगें। ऐसे में कुलदीप के लिए टीम में वापसी करने और टी-20 विश्वकप में अपनी जगह बनाने के लिए यह सुनहरा मौका होगा। साथ ही अगर उनकी टीम चेस करती है तो उनकी गेंदबाजी टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
क्या आईपीएल-15 को गेम-चेंजर के रूप में मान रहे हैं और क्या टी-20 विश्वकप में जगह बना पाएंगे?
इस बात का जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा, पिछले डेढ़ से दो सालों से मैंने किसी को कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। क्रिकेट के बारे में किसी न तो बात की है और नाही इस बारे में मैं कुछ कहना चाहुगा। पिछले कई सालों से मेरे करियर में बहुत से उतार चढ़ाव आये है किसी से कुछ छुपा नहीं है सब जानते है पिछले सालों में क्या हुआ है, इस सीजन में भी क्या होने वाला है मेरे करियर के साथ यह मैं नहीं नहीं जानता मरा काम है सिर्फ क्रिकेट खेलना।
For all the latest Sports News Click Here