लार्ड्स में खेले जाएंगे WTC-2023, 2025 के फाइनल: ICC बोर्ड ने दोनों खिताबी मुकाबलों के लिए ऐतिहासिक मैदान को चुना
बर्मिंघम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![लार्ड्स में खेले जाएंगे WTC-2023, 2025 के फाइनल: ICC बोर्ड ने दोनों खिताबी मुकाबलों के लिए ऐतिहासिक मैदान को चुना लार्ड्स में खेले जाएंगे WTC-2023, 2025 के फाइनल: ICC बोर्ड ने दोनों खिताबी मुकाबलों के लिए ऐतिहासिक मैदान को चुना](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/27/image-2022-07-27t094140266_1658896015.png)
क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लार्ड्स का ऐतिहासिक मैदान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 फाइनल मुकाबलों का गवाह बनेगा। यहां 2023 और 2025 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ICC बोर्ड ने लार्ड्स को फाइनल वेन्यू के तौर पर चुना है। दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था ने मंगलवार को यह घोषणा की है।
आईसीसी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2023 और 2025 में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों का आयोजन लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। आईसीसी बोर्ड ने WTC के फाइनल्स के आयोजन पर स्वीकृति दे दी है।
न्यूजीलैंड ने जीता पहला खिताब
WTC के पहले सीजन का फाइनल मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल में हुआ था। उस खिताबी मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और फाइनल मैच कीवी टीम ने जीतकर इतिहास रचा था। कई कारकों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड यानी लॉर्ड्स स्टेडियम को क्रिकेट के शिखर इवेंट के फाइनल्स की मेजबानी के लिए चुना है।
अभी डेट की घोषणा नहीं
हालांकि, ICC ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अगले साल होने वाला WTC फाइनल कब खेला जाएगा। लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी जून के महीने में इसका आयोजन हो सकता है।
इसी दौरान समर सीजन की शुरुआत हो चुकी होती है और टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन करना ठीक रहेगा। आईसीसी जल्द फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी FTP जारी करेगी, जिसमें इसकी पुष्टि होगी कि इसका आयोजन किस महीने में होगा।
For all the latest Sports News Click Here