लखनऊ और चेन्नई के मैच शेड्यूल में हुआ बदलाव: चार की जगह 3 मई को होगा मुकाबला, लखनऊ के इकाना में खेला जाना है मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- TATA Indian Premier League Change In Fixture – Match 46: LSG Vs CSK Lucknow Super Giants Chennai Super Kings Lucknow Municipal Corporation Election On 4th May
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हरा चुकी है।
IPL के 16वें सीजन का 46वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के शेड्यूल में बदलाव किया गया गया है। IPL प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा है कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले जाने वाला मैच 3 मई को ही आयोजित किया जाएगा। वहीं मैच के समय और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैच पहले की तरह ही इकाना स्टेडियम में निर्धारित समय दोपहर साढ़े तीन बजे से ही शुरू होगा।
लखनऊ में चार मई को होंगे निकाय चुनाव
यह बदलाव लखनऊ में 4 मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए किया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से IPL प्रशासन ने मैच को निर्धारित दिन से एक दिन पहले कराने का फैसला किया। ताकि सुरक्षा को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है।
लखनऊ और चेन्नई दोनों के हैं 6-6 अंक
IPL के 16वें सीजन में अब तक चेन्नई और लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है, इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 5 मैच में से 3 जीते हैं, सीएसके पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
चेन्नई इस सीजन में लखनऊ को हरा चुकी है
लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में एक-दूसरे से एक बार भिड़ चुकी है। चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में CSK ने लखनऊ को 12 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। 218 रन के टारगेट का पीछा करने आई लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी।
For all the latest Sports News Click Here