लक्ष्य सेन US ओपन के सेमीफाइनल में: सिंधु क्वार्टर फाइनल में बाहर, चीन की गाओ ने 22-20, 21-13 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के लक्ष्य सेन US ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, दो बार की ओलिम्पिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को US ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य ने इससे पहले कनाडा ओपन में खिताब जीता था। सिंधु उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गई थीं।
लक्ष्य ने हमवतन शंकर को हराया
क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ लक्ष्य ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य सेन ने शनिवार को 38 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन शंकर मुथुसामी को सीधे गेम में 21-10, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्य सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 7 चीन के ली शी फेंग से भिड़ेंगे।
लक्ष्य सेन लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, इससे पहले वो कनाडा ओपन 2023 में चैम्पियन बने थे। लक्ष्य कनाडा ओपन 2023 फाइनल में फेंग को हराकर विजेता बने थे।
लक्ष्य सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 7 चीन के ली शी फेंग से भिड़ेंगे।
चीन की गाओ ने सिंधु को हराया
शनिवार सुबह को ही विमेंस सिंगल्स के भी क्वार्टर फाइनल खेले गए। कनाडा ओपन की सेमीफाइनलिस्ट सिंधु को चीन की गाओ फांगजिए के खिलाफ 49 मिनट तक चले मुकाबले में हार मिली। सिंधु को क्वार्टर फाइनल में चीन की गाओ सीधे गेम में 22-20, 21-13 से हराईं।
गाओ सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। सिंधु और गाओ के बीच यह पांचवां मुकाबला था। पांच मैचों में गाओ चार और सिंधु एक मैच जीत सकीं हैं।
गाओ फांगजिए ने पीवी सिंधु को 4वीं बार हराया।
For all the latest Sports News Click Here