रोहित शर्मा बने डॉक्टर: फील्डिंग के दौरान कंधा हुआ डिस्लोकेट तो खुद कर लिया सही, फीजियो को वापस लौटाया
लॉर्ड्सएक घंटा पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान खुद फिजियो बन गए और उन्होंने अपना इलाज खुद ही कर लिया। दरअसल इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, स्ट्राइक पर लियाम लिविंगस्टन थे। ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंस्टन ने शॉट खेला। गेंद सीधे रोहित शर्मा के पास गई। उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की। इस चक्कर में उनके बायें हाथ का कंधा डिस्लोकेट हो गया।
जब तक मेडिकल टीम ग्राउंड पर पहुंचती, उससे पहले ही रोहित ने दाहिने हाथ से बाएं कंधा को पकड़ कर झटका दिया। इससे उनका कंधा ठीक हो गया। जडेजा ने रोहित से मेडिकल टीम को बुलाने के लिए कहा, लेकिन रोहित ने उन्हें वापस जाने का इशारा किया। उसके बाद उन्होंने मैच में फील्डिंग भी की और बल्लेबाजी करने भी आए।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
रोहित ने खुद ही अपना कंधा ठीक कर लिया और मेडिकल टीम को वापस भेज दिया।
रोहित चोट से रहे हैं परेशान
रोहित अपने पूरे अपने करियर में चोटों से परेशान रहे हैं। हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच भी खेलने से चूक गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर बार-बार चिंता जताई जाती है। पहले वनडे में 58 गेंदों पर नाबाद 76 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरे वनडे में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रोहित ने 10 गेंदों का सामना किया। वे रीसे टोपली की गेंद पर LBW हुए।
पहले वनडे में बच्ची को किया था चोटिल
रोहित शर्मा के छक्के से 6 साल की बच्ची मीरा चोटिल हो गई थी।
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा के एक शॉट से 6 साल की बच्ची मीरा साल्वी घायल हो गई। मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा मीरा से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान ने उसे टेडी बियर और कुछ चॉकलेट्स गिफ्ट की।
भारतीय पारी के 5वें ओवर में स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। वहीं, तीसरी गेंद शॉट पिच थी, जिसे रोहित ने स्कॉयर लेग ब्राउंड्री की तरफ पुल किया। गेंद स्टैंड में बैठी मीरा साल्वी को जा लगी। गनीमत रही कि बच्ची को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
भारत को मिली 100 रन से हार
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रीसे टोपली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने बनाए। दोनों के बल्ले से 29-29 रन निकले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। उन्होंने 64 गेंद में 47 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here