रोहित शर्मा नहीं होंगे टेस्ट सीरीज में कप्तान: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से छुट्टी मांगी, रहाणे संभालेंगे टेस्ट की कमान
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित शर्मा को नया टी-20 कप्तान बनाया गया है। हालांकि, अभी टेस्ट टीम का चयन नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने पूरी टेस्ट सीरीज के लिए BCCI से आराम मांगा है।
विराट भी जा रहे छुट्टी पर
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी पूरी सीरीज के लिए रेस्ट दिया जा सकता है। अब रोहित शर्मा के आराम की बात सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल ये उठता है कि पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कौन करेगा।
रहाणे को मिलेगा एक और मौका
रिपोर्ट्स के अनुसार टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित के पहले टेस्ट की लिए कप्तान बनाए जाने की बातें भी सामने आ रही थी। कोहली की गैरमौजूदगी में अभी तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी करते देखा गया है, लेकिन रोहित की फॉर्म और टी-20 की कमान उनके हाथों में सौंपने के बाद BCCI और चयनकर्ता हिटमैन को ही कप्तानी देने के बारे में विचार कर रहे थे।
मगर अब रोहित की आराम की खबरें सामने आने के बाद एक बार फिर से कप्तानी के लिए अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का दावा काफी मजबूत हो गया है।
ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर को होगा और पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में होगा।
For all the latest Sports News Click Here