रोहित पर दिए फैक्ट को लेकर ब्राॅडकास्टर्स पर भड़के अश्विन: कहा – आम लोगों के सामने फैक्ट रखने की बात आती है तो जिम्मेदार होना चाहिए
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![रोहित पर दिए फैक्ट को लेकर ब्राॅडकास्टर्स पर भड़के अश्विन: कहा – आम लोगों के सामने फैक्ट रखने की बात आती है तो जिम्मेदार होना चाहिए रोहित पर दिए फैक्ट को लेकर ब्राॅडकास्टर्स पर भड़के अश्विन: कहा – आम लोगों के सामने फैक्ट रखने की बात आती है तो जिम्मेदार होना चाहिए](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/29/_1674977346.jpg)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के ब्रॉडकास्टर के साथ अपनी निराशा के बारे में निराश थे। रोहित ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शतक ज्यादा तब ब्रॉडकास्टर ने स्पष्ट रूप से बताया कि यह 3 साल में इस अनुभवी बल्लेबाज का पहला यह शतक था। इस पर भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, जब आम लोगों के सामने फैक्ट रखने की बात आती है तो ब्रॉडकास्टर्स को जिम्मेदार होना चाहिए।
रोहित क्या बोले थे?
ब्रॉडकास्टर के बयान पर भारतीय टीम के कप्तान ने निराशा व्यक्त की थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि, ऐसा कहना ठीक नहीं है। क्योंकि पिछले तीन साल में मैंने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले है।
एकदम से ऐसे बयान पर फैंस भ्रमित होते है – अश्विन
अश्विन ने मुद्दे पर कहा कि, अगर आप कहते रहेंगे कि 3 साल का गैप था या 4 साल का गैप था तो उत्सुक फैंस, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को तो सच्चाई पता होगी। लेकिन, आम आदमी यहीं सोचेगा कि रोहित ने पिछले तीन साल में कुछ राण नहीं बनाए है। वह टोटल स्कोर को लेकर भ्रमित हो जाएगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/29/2_1674977364.jpg)
रोहित का क्या समर्थन
अश्विन ने कहा कि ब्रॉडकास्टर के साथ इस मुद्दे को उठाने के लिए रोहित सही थे, उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें इस तरह के ‘फैक्ट्स’ को अधिक जिम्मेदारी से उजागर करना चाहिए। ऑफ स्पिनर ने यह भी बताया कि रोहित 50 ओवर के फाॅर्मेट में कितने शानदार रहे हैं, खासकर 2019 वर्ल्ड कप में।
रोहित 2019 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
रोहित शर्मा 2019 वनडे वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। उन्होंने 2019 के बाद लगातार एक के बाद एक शतक जड़े। उनके नाम 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक है। अश्विन ने कहा कि, पिछले 10 से 15 साल में रोहित लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टॉप प्लेयर्स में रहे है और उनपर किसी भी तरह का सवाल उठाया नहीं जा सकता।
For all the latest Sports News Click Here