रोहित ने खिलाड़ियों को किया मोटिवेट: MI की 3 हार के बाद रोहित बोले- सिर झुकाने की जरूरत नहीं, अपने अंदर जीत की भूख पैदा करें
एक घंटा पहले
इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की शुरुआत 15वें सीजन में खराब रही है। मुंबई इंडियंस को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब मुंबई को अगला मैच 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है। उससे पहले रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए स्पीच दिया, जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।
हार के लिए कोई एक दोषी नहीं
रोहित ने कहा कि हार के लिए किसी एक को ब्लेम नहीं किया जा सकता है। हम सभी एक हैं। टीम के रूप में एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं। हमें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।
तीन हार से सिर नीचे करने की जरूरत नहीं
उन्होंने आगे कहा कि अभी IPL की शुरुआती दौर है। ऐसे में लगातार मिली 3 हार से हमें अपना सिर नीचे करने की जरूरत नहीं है। हमें अपने अंदर के उत्साह को बनाए रखना है और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना और उन्हें समझकर प्रत्येक खिलाड़ी को उसके अनुरूप खेलना है।
हमारे पास टैलंट और क्षमता की कमी नहीं
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास टैलंट और क्षमता की कमी नहीं है। हमें केवल अपनी छोटी-छोटी कमियों को सुधारने की जरूरत है। मैच के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को परिस्थितियों के अनुसार अपनी रणनीति बनाने और उसके अनुसार ढालने की जरूरत है।
जीत की भूख पैदा करें
रोहित ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने अंदर जीत की भूख पैदा करने की जरूरत है। हमें होत्साहित होने की जगह अपने को जीत के लिए पूरी तरह झोंकने की जरूरत है।
For all the latest Sports News Click Here