रोहित-कोहली को क्यों खेलना चाहिए रणजी मैच: 3 कारणों में जानिए….
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है। टीम ने शनिवार को रायपुर में कीवियों को 8 विकेट से हराया है। ऐसे में इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला औपचारिकता मात्र रह गया है।
ऐसे में क्रिकेट पंडितों का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को तीसरा वनडे छोड़कर रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए, ताकि वे अगले महीने भारतीय दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज की बेहतर तैयारी कर सकें। अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तैयारी के साथ आ रही है। उसने स्क्वॉड में 8 स्पिनर्स शामिल किए हैं।
ऐसे में हम इस स्टोरी में आपको बताएंगे कि क्यों रोहित-कोहली को रणजी मैच खेलना चाहिए?
यहां देखिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले सीजन में भारत का परफॉर्मेंस…
पहले बात करते हैं उस अवधारणा की…
आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत में स्पिन ट्रैक बनाए जाते हैं, क्योंकि भारतीयों का मानना है कि घूमती गेंदें विदेशी बल्लेबाजों को कन्फ्यूज करती हैं और उन्हें खेलना विदेशी बल्लेबाजों के लिए कठिन होता है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बल्लेबाज स्पिनर्स पर मेहमानों से ज्यादा रन बनाए।
हालांकि, अब यह अवधारणा बदलती जा रही है, क्योंकि कुछ इंग्लिश बल्लेबाजों सहित विदेशी बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेल रहे हैं। जबकि स्पिन खेलने में माहिर भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आ रहे हैं। विराट और रोहित इसके हालिया उदाहरण हैं।
अब कुछ पॉइंट्स में जानते हैं रोहित-विराट को रणजी क्यों खेलना चाहिए…
1. सीरीज जीते, अब तीसरा वनडे औपचारिकता
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। अब उसके सामने सीरीज गंवाने का खतरा नहीं है। इसलिए दोनों स्टार तीसरा वनडे छोड़कर युवाओं को आजमा सकते हैं। इससे टीम को 2 बड़े बल्लेबाजों के बिना खेलने का अनुभव मिलेगा और वनडे वर्ल्डकप ईयर में युवाओं का टेस्ट भी होगा।
2. कंगारुओं के खिलाफ होम सीरीज अहम
अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आ रही है। पिछली बार हमने उसे उसी के घर में हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तैयारी के साथ आ रही है। उसने अपने स्क्वॉड में 8 स्पिनर्स को शामिल किया है। इनमें 4 स्पेशलिस्ट और 4 पार्ट टाइम स्पिनर्स हैं। ऐसे में रणजी खेलकर रोहित-कोहली स्पिन बॉल खेलने के आदी हो जाएंगे।
3. स्पिनर्स के सामने जूझते रहे हैं रोहित-कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए हैं। यह 2022 के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों में साफ दिखता है।
- रोहित शर्मा : पिछले 3 साल में टेस्ट क्रिकेट में 9 बार आउट हुए हैं। इसमें से 6 बार स्पिनर्स ने आउट किया है। इसमें से 5 बार रोहित को लेफ्ट आर्म स्पिनर ने आउट किया है। 3 बार तेज गेंदबाजों को रोहित का विकेट मिला है। सबसे ज्यादा जैक लीच ने चार बार आउट किया है।
- विराट कोहली: 2022 के बाद टेस्ट में 11 बार आउट हुए हैं। उन्हें 9 बार स्पिनर्स ने आउट किया। इनमें से 5 दफा लेफ्ट आर्म स्पिनर और 4 बार राइट आर्म स्पिनर ने आउट किया है। उन्हें मोइन अली ने सबसे ज्यादा 2 बार आउट किया है। स्पिनर के खिलाफ विराट की परेशानियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 मैचों में 2 शतक जमाने वाले विराट को मिचेल सेंटनर जैसे गेंदबाज ने टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वे पहले और दूसरे मैच में 8 और 11 रन बनाकर आउट हुए।
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।
अब समझिए रणजी से कैसे होगी स्पिनर्स के खिलाफ प्रैक्टिस
घरेलू क्रिकेट में कोई दवाब नहीं रहेगा। ऐसे में दोनों बल्लेबाज खुलकर अपने शॉट्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग स्टेट एसोसिएशन के नए-नए गेंदबाजों का सामना करना होगा। जो अलग-अलग वैराएटी की बॉल के साथ ऊपर आ रहे हैं। रणजी मैचों में दोनों बल्लेबाजों के पास शॉट्स आजमाने का पर्याप्त समय रहेगा।
For all the latest Sports News Click Here