रोहित के SIX ने तोड़ी दर्शक की नाक: विश्वा फर्नांडो की गेंद पर हिटमैन ने मारा ऐसा पुल शॉट, फैन को ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hitman Hit Such A Pull Shot On Vishwa Fernando’s Ball, The Fan Had To Be Taken To The Hospital
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया छक्का बहुत ही खतरनाक साबित हुआ। उनके इस छक्के की वजह से एक दर्शक के नाक की हड्डी टूट गई। मैच के छठे ओवर में विश्वा फर्नांडो की गेंद पर रोहित ने पुल शॉट मारा औक छक्के के लिए गई और डेक्कन हेराल्ड के रिपोर्ट के मुताबिक, गेंद मैच देख रहे एक फैन 22 साल के गौरव विकास के नाक पर लगी और उसे हड्डी में हेयरलाइन फ्रेक्चर के साथ गहरा कट भी लगा।
तुरंत ले जाया गया हॉस्पिटल
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने गौरव को पहले मेडिकल रूम में ले जाकर फर्स्ट एड दिया और फिर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें टांके लगाए गए हैं। इस बारे में डेक्कन हेराल्ड से गौरव के भाई राजेश ने बताया कि डॉक्टर ने कुछ दिन बाद टांके हटाने को कहा है।
पहली पारी में ओपनर्स रहे फ्लॉप बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट में पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (4) रन आउट हो गए। मयंक का विकेट बहुत ही अलग अंदाज में गिरा। दरअसल, पहले उनके खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। गेंद ऑफ साइड में गई थी और इसी बीच मयंक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित शर्मा भी दौड़े लेकिन फिर उन्होंने मयंक को रन के लिए मना किया। इसी बीच पॉइंट के फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाकर कीपर की ओर फेंका और मयंक रन आउट हुए।
रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन का विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया ने चटकाया। मोहाली टेस्ट में भी रोहित केवल 29 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। बता दें कि रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैचों में कप्तानी कर रहे हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका पारी और 222 रनों से हरा दिया था। वहीं, इससे पहले खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित के ही कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रींलाक पर क्लीन स्वीप किया था।
For all the latest Sports News Click Here