रोहित के कैप्टन तो कोहली: नए वनडे कैप्टन रोहित शर्मा बोले- विराट जैसा बैट्समैन मिलना मुश्किल, वे अभी भी टीम लीडर
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह बुधवार को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। कप्तान बनने से पहले रोहित से यूट्यूब चैनल पर कोहली के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोहली अभी भी टीम के लीडर हैं। उनकी उपस्थिति टीम के लिए बेहद अहम है। वन डे के नए कप्तान रोहित शर्मा पहले भी कई मौकों पर टीम की कमाल संभाल चुके हैं। उनकी अगुआई में इंडिया ने 10 वनडे मैच खेले, 8 में भारत को जीत मिली है।
रोहित ने यूट्यूब चैनल बैक स्टेज विद बोरिया से कहा कि विराट जैसे शानदार बल्लेबाज की हमेशा टीम में जरूरत होती है। टी-20 में 50 से ज्यादा का औसत होना अविश्वसनीय है। निश्चित तौर पर उन्होंने अपने अनुभव और बल्लेबाजी के दम पर कई बार भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है और जीत दिलाई है।
मैंने मुंबई इंडियंस के लिए जो किया, उसमें खिलाड़ियों का रोल ज्यादा- रोहित
मुंबई इंडियंस को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने जो मुंबई के लिए किया है। उसमे मुझसे ज्यादा खिलाड़ियों का योगदान है। मेरा तो छोटा सा रोल है। मैं मुंबई टीम के शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को देना चाहूंगा। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है।
95 मैच में जड़े विराट कोहली ने 21 शतक
कोहली ने अपनी कप्तानी में खेले 95 वनडे मैचों में 21 शतक जड़े हैं और उनके बल्ले से 5449 रन निकले हैं। एक कप्तान के रूप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में इतने शतक नहीं लगाए हैं। अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वनडे में एक कप्तान के रूप में कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग (22) ने लगाए हैं।
रोहित और कोहली एक साथ तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए 297 मैच खेले हैं। कोहली के लिए BCCI ने ट्वीट कर उनको बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘एक खिलाड़ी जिसने धैर्य, जुनून और संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया। थैंक्यू कप्तान।’
For all the latest Sports News Click Here