रोमांचक हुआ विमेंस एशेज टेस्ट: आखिरी दिन इंग्लैंड को 152 रन चाहिए; ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट की जरूरत
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विमेंस टीम के बीच विमेंस एशेज का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रविवार को मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया 257 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी में ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रन का टारगेट मिला।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए। टीम की डैनी व्याट (20) और कैट क्रॉस (5) नॉटआउट लौटीं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 152 की जरुरत है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 463 रन पर ऑलआउट हो गई थी, इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलिया की मूनी और हीली का अर्धशतक
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 82/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी (85), एलिसा हीली (50) और फीब लीचफील्डल (46) ने बनाया। इसके अलावा एलिस पेरी 25 रन बना कर आउट हुईं। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन पांच विकेट झटकी। उनके अलावा लॉरेन फिलर और कैट क्रॉस को 2-2, लौरेन बेल को 1 विकेट मिला।
गार्डनर को 4 विकेट
दूसरी पारी में 268 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए चौथे दिन एम्मा लैंब 28 और टैमी ब्यूमोंट 22 रन बनाईं। उनके अलावा सोफिया डंकली 16, हीथर नाइट 9 और नेट सीवर 0 रन बनाईं। ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा और किम गार्थ को 1-1 विकेट मिला।
तीसरे दिन का खेल…
तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 218/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन की शुरुआत टैमी ब्यूमोंट (100) और नेट सीवर (41) ने की। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने दोहरा शतक (208) लगाया। वह टीम की आखिरी बैटर के रूप में आउट हुईं।
ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा को 3 विकेट मिले, वहीं एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड और डार्सी ब्राउन को 1-1 विकेट मिला। पढ़े पूरी मैच रिपोर्ट…
दूसरे दिन का खेल…
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 39 और अलाना किंग 7 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाईं। ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका किंग (21) के आउट होने से लगा। इसके बाद किम गर्थ 22 और डार्सी ब्राउन 5 रन बनाकर आउट हुई। एनाबेल सदरलैंड 137 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन पांच विकेट झटकी। उनके अलावा लॉरेन फिलर और लौरेन बेल को 2-2, कैट क्रॉस को 1 विकेट मिला। दूसरे दिन इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 218 रन बनाए थे।
पहले दिन का खेल…
बुधवार पढ़े पूरी मैच रिपोर्ट…
For all the latest Sports News Click Here