रोनाल्डो को शेफ की तलाश: परिवार के साथ 150 करोड़ के विला में शिफ्ट होंगे, 4.5 लाख से ज्यादा की सैलरी देने को तैयार
- Hindi News
- Sports
- Will Shift To 150 Crores Villa With Family, Ready To Pay Salary Of More Than 4.5 Lakhs
लिस्बन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल में अपने ‘फॉरेवर होम’ के लिए शेफ तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो ने परिवार के लिए पुर्तगाल में एक घर बनवाना शुरू किया है। हालांकि, यहां उनके पसंद का भोजन बनाने के लिए अब तक कोई शेफ नहीं मिल पाया है। फुटबॉलर और उनकी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज एक ऐसे कुक की तलाश में हैं, जो उनके परिवार के लिए पुर्तगाल के खाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भोजन और खासकर सुशी बना सके। इस जॉब के लिए रोनाल्डो शेफ को 4,500 यूरो यानी करीब 4 लाख 52 हजार रुपए की मासिक तनख्वाह भी देंगे।
रोनाल्डो अपने अपने होमटाउन पुर्तगाल के लिस्बन में अपने परिवार के लिए एक घर बना रहे हैं।
37 वर्षीय रोनाल्डो ने 2021 में पुर्तगाल के क्विंटा दा मारिन्हा में परिवार के लिए एक जमीन खरीदी थी। इसपर करीब 150 करोड़ रुपए का शानदार विला जून तक तैयार हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने घर के लिए बटलर, कुक, क्लीनर और गार्डनर को हर महीने साढ़े 5 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने साढ़े 4 लाख से ज्यादा की मासिक सैलरी पर एक बटलर को जॉब दी, लेकिन शेफ की जगह अभी भी खाली है। रोनाल्डो को जापानी सुशी खाना बेहद पसंद है लेकिन उनकी मां डोलोरेस एवेरो ने खुलासा किया कि उनकी पसंदीदा मछली बाकलहाऊ-ब्रेस है, जो नमक, आलू, अंडे के साथ बनाई जाने वाली पारंपरिक पुर्तगाली डिश है।
रोनाल्डो के विला में टेनिस कोर्ट, आउटडोर पूल, जिम और गैरेज मौजूद है जिसमें एक बार में 20 कारें खड़ी की जा सकती हैं। रोनाल्डो व उनका परिवार फिलहाल रियाद के फोर सीजन्स होटल में एक सुइट में रह रहा है। रोनाल्डो 22 जनवरी को सऊदी अरब के क्लब अल नासर से डेब्यू करेंगे।
फ्रेंडली मुकाबले से पीएसजी को मिले 88 करोड़ रुपए
गुरुवार को फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और रियाद इलेवन (अल नासर और अल हिलाल) के बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्रेंडली मैच खेला गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुकाबले से पीएसजी को 8.8 मिलियन पाउंड (करीब 88 करोड़ रुपए) मिले। इस मुकाबले में रोनाल्डो और लियोनेल मेसी भिड़े। करीबी मुकाबले में पीएसजी ने रियाद इलेवन को 5-4 से मात दी।
For all the latest Sports News Click Here