रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन: ट्वीट किया- वी विल ऑलवेज मिस यू, जुड़वा बच्चों में से बेटी सुरक्षित
7 मिनट पहले
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है। रोनाल्डो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘बडे़ ही दुख के साथ मुझे यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। यह एक माता पिता के लिए सबसे बड़ा दुख है। हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमारा साथ दिया।
सभी से अपील करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारी निजता का ख्याल रखा जाए। हमारा बेटा हमारा फरिश्ता था, हम उसे हमेशा प्यार करेंगे।’ रोनाल्डो ने आगे कहा कि उन्हें और उनकी पार्टनर जॉर्जिना को फिलहाल कुछ समय के लिए अकेले छोड़ दिया जाए।
बता दें कि रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर में कहा था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इन्हीं में से एक बेटे का निधन हो गया है। वहीं, बेटी सुरक्षित है।
4 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो
जार्जिना रोड्रिगेज और रोनाल्डो की एक बेटी हैं जिनका नाम अलाना मार्टिना हैं। उनका जन्म नवंबर 2017 में हुआ था। इसके अलावा रोनाल्डो जुड़वा बच्चे ईवा और मातेओ के भी पिता हैं, जिनका जन्म जून 2017 में सरोगेट से हुआ था। वहीं, उनके बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की मां उनकी पूर्व पार्टनर हैं, जिसका नाम रोनाल्डो ने आज तक सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है।
अपने पूरे परिवार के साथ रोनाल्डो।
क्लब करियर में लगा चुके हैं 50वीं हैट्रिक
हाल ही में इस स्टार खिलाड़ी ने अपने क्लब करियर में 50वीं रिकॉर्ड हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने नार्विच के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा किया था। ये उनके करियर की 60वीं हैट्रिक थी। रोनाल्डो ने अब तक लीग और इंटरनेशनल करियर को मिलाकर 807 गोल दागे हैं।
कुछ दिन पहले रोनाल्डो का नाम एक विवाद में भी आया था। एवर्टन की टीम से 0-1 की हार के बाद उन्होंने एक फैन द्वारा उनके साथ फोटो लेते समय उसका फोन तोड़ दिया था। इसके बाद रोनाल्डो ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।
रोनाल्डो आए दिन अपने बच्चों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
For all the latest Sports News Click Here