रोते हुए कोर्ट से बाहर गईं ग्रैंड स्लैम विजेता झांग: विपक्षी खिलाड़ी और दर्शकों ने मजाक उड़ाया; झांग शुआई ने मैच बीच में छोड़ा
- Hindi News
- Sports
- Budapest Open 2023 Controversy Zhang Shuai Vs Amarissa Kiara Toth
बुडापोस्टएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
झांग शुआई विमेंस डबल्स में दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। वह अंपायर के फैसला और दर्शकों के खराब व्यवहार के कारण मैच से रोते हुए बाहर निकलीं।
बुडापोस्ट ओपन में दो बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता चीन की झांग शुआई रोते हुए कोर्ट से बाहर गईं। हंगरी की अमरिसा कियारा टोथ के साथ खिलाफ मैच में वह अंपायर के एक फैसले से नाराज नजर आईं। नाराज झांग ने फैसले को चुनौती दी, लेकिन फैसला झांग के खिलाफ ही गया।
विपक्षी खिलाड़ी अमरिसा कियारा कोर्ट पर लाइन मिटाते नजर आईं। जिसके बाद दर्शक भी झांग का मजाक उड़ाते नजर आए। दर्शकों के ट्रोल करने से झांग इतनी दुखी हुई कि वह रोते-रोते कोर्ट से बाहर चली गईं। उन्हें मैच बीच में ही छोड़ दिया और अमरिसा कियारा को वॉकओवर मिल गया।
दर्शकों के ट्रोल करने से झांग इतनी दुखी हुई कि वह रोते-रोते कोर्ट से बाहर चली गईं।
चीनी खिलाड़ी ने बार-बार फैसला बदलने का अनुरोध किया
झांग शुआई और अमरिसा कियारा टोथ के बीच बुडापोस्ट ओपन का मैच खेला जा रह था। पहला सेट 5-5 की बराबरी पर था। तभी चीनी स्टार ने क्रॉस कोर्ट पर फोर हैंड शॉर्ट मारा। गेंद साइड लाइन के करीब गिरी, जिसे अंपायर ने आउट करार दिया।
झांग शुआई ने इसका विरोध किया। चेयर अंपायर ने नजदीक जाकर देखा, लेकिन फैसले को नहीं बदला। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने बार-बार फैसले को बदलने का अनुरोध किया। उसी दौरान अमरिसा कियारा ने आकर लाइन के निशान को ही मिटा दिया। झांग शुआई ने टूर्नामेंट के सुपरवाइजर से भी बातचीत की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
फैसले के बाद दर्शक भी झांग का मजाक उड़ाने लगे। उस दौरान कियारा टोथ भी हंसने लगीं। जिसके बाद झांग शुआई ने बीच मैच में टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले लिया, कोर्ट से बाहर जाते हुए झांग इतनी दुखी हुईं कि उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे।
हंगरी की अमरिसा कियारा टोथ गेंद गिरने के निशान को मिटाती नजर आईं।
झांग शुआई डबल्स में दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं
झांग शुआई डबल्स इवेंट में दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और साल 2021 में US ओपन जीता। वह विमेंस सिंगल्स में साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंच चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here