रोड-सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में ऑनलाइन टिकट हुए कैंसिल: निरस्त हुई BookMyShow की टिकट, मैचों के मिलेंगे ऑफलाइन टिकट
कानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आज पहला मैच है। मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन बेच गई टिकटो कों निरस्त कर दिया गया हैं। टिकट वितरण को लेकर BookMyShow और आयोजक के बीच विवाद हों जाने के बाद यह निर्णय लिया गया हैं। यह पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है। साथ ही ग्राहकों के पैसे भी वापस कर दिए गए। अब क्रिकेट प्रेमियों को ऑफलाइन टिकट लेनी होगी।
प्रशासन ने पीएमजी के अधिकारियों को किया तलब
टिकट निरस्त होने की जानकारी मिलते ही डीएम और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के होश उड़ गए। इस मामले का निपटारा करने के लिए डीएम ने तत्काल सीरीज के आयोजक पीएमजी के अफसरों के साथ बैठक की। देर रात बैठक करके क्रिकेट प्रेमियों को राहत देने का रास्ता निकाला गया। अब शनिवार को परमट गेट नंबर 10 सी के पास स्टॉल लगाकर टिकटों को बेचा जाएगा।
प्रशासन ने बोला कि अचानक बैठक
आपको बताते चले कि शुक्रवार को टी-20 मैच को लेकर लगातार बुक माई शो से टिकट बेचे जा रहे थे। लेकिन अचानक शुक्रवार दोपहर बाद को बुक माई शो ने कानपुर के टिकटों की बिक्री बंद कर दी। बिक चुके टिकटों का पैसा ग्राहकों को वापस कर दिया। जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने देर रात आयोजकों के साथ बैठक की।
करार में हुई तकरार
मिली जानकारी के अनुसार आयोजकों की तरफ से BookMyShow को टिकट वेंडिंग पार्टनर तो बना लिया गया था, लेकिन उनको बुकिंग के तौर पर सिर्फ 2 से तीन लाख रुपए ही दिए गए थे। शुक्रवार को जब BookMyShow के मैनेजमेंट ने बाकी रकम की बात की तो आयोजकों की तरफ से कोई ठीक जवाब न मिलने पर कंपनी ने यह फैसला लिया।
शनिवार को यहां मिलेंगे टिकट
शनिवार के मैच को लेकर परमट गेट नंबर 10 सी पर काउंटर लगाया जाएगा। जिन दर्शकों का पैसा वापस हो गया है, उन्हें टिकट दिए जाएंगे। जिनके पैसे वापस नहीं हुए है, उन्हें दूसरा टिकट दिया जाएगा। शनिवार से ऑफलाइन टिकट बिकना शुरू हो जाएंगे। BookMyShow अब शहर में टिकट नहीं बेच सकेगा। 11 से 15 सितंबर तक के मैचों की टिकट शहर में पांच काउंटर लगाकर बेचे जाएंगे। मॉल रोड, मोतीझील और साउथ सिटी समेत जिले में पांच जगह काउंटर लगाकर टिकट को बेचा जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here