रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास: 2006 में टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू, 2015 में आखिरी बार ब्लू जर्सी में उतरे थे
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उथप्पा ने 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।
उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के लिए खेला था। वहीं, IPL 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। अब वह IPL में भी नहीं खेलेंगे।
रॉबिन उथप्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे 20 साल हो गए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए। मुझे भारत और अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेलने को मिला। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मेरी यात्रा काफी खूबसूरत रही। कई उतार-चढ़ाव भी आए, हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसलिए मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’
रॉबिन उथप्पा ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘मुझे 20 साल हो गए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए। मुझे भारत और अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेलने को मिला। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मेरी यात्रा काफी खूबसूरत रही। कई उतार-चढ़ाव भी आए, हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसलिए मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’
उथप्पा ने आगे कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस, RCB, पुणे और राजस्थान का भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे IPL में खेलने का मौका दिया। साथ ही कोलकाता और चेन्नई की टीम के लिए स्पेशल धन्यवाद जिन्होंने IPL के दौरान मेरी फैमली का इतना ध्यान रखा।’
2007 टी-20 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा
उथप्पा 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। भारत ने ये वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉल-आउट में एक सहवाग और हरभजन के साथ थ्रो किया था। जिससे टीम इंडिया को जीत मिली थी।
For all the latest Sports News Click Here