रेसलर विनेश फोगाट को NADA का नोटिस: ठिकाना विफलता का जवाब देने का 14 दिन का समय; जांच में न घर मिली और न फोन पर दिया जवाब
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Nada Issues Notice To Vinesh Phogat; Vinesh Whereabouts Failure| Wreslers Controversy Update, Partap Colony Sonipat Haryana
पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विनेश फोगाट।
अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने ‘ठिकाने’ में विफलता के लिए नोटिस जारी किया है। विनेश आज यानी गुरुवार से बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करेंगी। हंगरी में यह प्रतियोगिता 16 जुलाई को समाप्त होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, “डोप नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने 27 जून को सोनीपत में प्रताप कॉलोनी के पते का दौरा किया और विनेश वहां नहीं मिलीं। वह फोन पर भी उपलब्ध नहीं थीं।”
पति सोमवीर राठी ने भी नहीं दिया जवाब
रिपोर्ट्स में बताया गया कि डीसीओ ने उस वक्त पहुंचने की कोशिश में 40 मिनट से अधिक समय बिताया और उसके पति सोमवीर राठी को भी फोन किया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। नाडा के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से एडीआर के ठिकाने आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता पर जवाब देने को कहा है।
जो एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल आरटीपी का हिस्सा है, उन्हें हर 3 महीने में अपने ठिकाने की जानकारी अपडेट करने के लिए एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करना पड़ता है। जिसमें उन्हें अपना पता, ईमेल पता, फोन नंबर, कार्यसूची, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम शामिल करना होता है।
विनेश दिसंबर 2022 से आरटीपी का हिस्सा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विनेश के पास नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है। हालांकि यह पिछले 12 महीने में पहली बार विनेश के साथ ऐसा हुआ, इसे डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन नहीं माना जाएगा
For all the latest Sports News Click Here