रेसलर्स पर पुलिस एक्शन से विपक्ष में रोष: खड़गे, केजरीवाल समेत अन्य नेताओं का समर्थन; राहुल बोले- अहंकारी राजा कुचल रहा जनता की आवाज
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Wrestlers Protest; Narendra Modi, Opposition Tweet| Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Mallikarjun Kharge; Vinesh Phogat, Bajrang Punia, Sakshi Malik
पानीपत12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में नई संसद भवन में महिला महापंचायत में जा रही पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स पर एक्शन के बाद विपक्षी पार्टियों में रोष है। रविवार को उनके समर्थन में नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत होनी थी। जब पहलवान महापंचायत के लिए रवाना हुए तो उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
उन्हें सड़कों पर लेटा कर, जबरदस्ती गले और गर्दन से पकड़ उन्हें बसों में डाला गया। सभी पहलवानों को अलग-अलग थाने में दोपहर से ही बैठाया हुआ है। उनको वहां से ले जाने के बाद पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगाए टेंट, तंबू व अन्य दूसरा सामान भी जब्त कर लिया है। धरना स्थल को पूरी तरह खाली कर दिया गया।
पहलवानों के साथ हुई जोर-जबरदस्ती की वीडियो, फोटो, बयान सामने आने के बाद विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। खिलाड़ियों के पक्ष में सत्ता पक्ष पर खूब कटाक्ष किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
For all the latest Sports News Click Here