रेसलर्स के धरने का एक महीना पूरा: आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च; किसान अगली रणनीति का ऐलान करेंगे
पानीपत2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![रेसलर्स के धरने का एक महीना पूरा: आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च; किसान अगली रणनीति का ऐलान करेंगे रेसलर्स के धरने का एक महीना पूरा: आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च; किसान अगली रणनीति का ऐलान करेंगे](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/23/fwxvx-qaqaauvax_1684813033.jpg)
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों के धरने का आज 1 महीना पूरा हो गया है। अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसी विरोध में आज पहलवान इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे। इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल होंगी। किसान आज आगामी रणनीति का कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि संसद भवन के सामने 28 मई को खापों की महिला महापंचायत होगी। इसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी। महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा।
इंडिया गेट शहीदों की जगह है और सभी लोग पूरी मर्यादा के साथ कैंडल मार्च करेंगे। इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत में आने वाले लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान न किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से ही शांतिपूर्वक तरीके से धरना कर रहे हैं। यह आगे भी शांतिपूर्वक ही जारी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि धरनास्थल पर कोई भी भड़काऊ भाषण या बयान न दें अन्यथा इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/23/_1684814721.jpg)
पहलवानों ने नार्को टेस्ट की चुनौती भी स्वीकारी
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने सोमवार को स्वीकार कर लिया। बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने।
बृजभूषण ने रविवार को कहा था कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, मगर मेरी शर्त है कि मेरे साथ ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए। वह मीडिया बुलाकर इसका ऐलान करें।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/23/wfi_1684814756.jpg)
अब पढ़िए धरने में अब तक क्या हुआ…
- दिल्ली के जंतर-मंतर पर 18 जनवरी 2023 को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना देना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। विनेश ने आरोप लगाया कि बृजभूषण होटल के उसी फ्लोर पर रुकते थे, जहां महिला पहलवान ठहरती थीं।
- विवाद बढ़ने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मुलाकात हुई और 21 जनवरी को धरना खत्म हो गया। भरोसा मिला कि चार हफ्ते के अंदर कमेटी की जांच रिपोर्ट आएगी, तब तक बृजभूषण सिंह के अधिकार छीने जाते हैं। जांच की मियाद को दो हफ्ते बढ़ाया गया। लेकिन यह रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है।
- इसके बाद पहलवान एक बार फिर 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हमें इंसाफ नहीं मिला है और जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है धरना जारी रहेगा।
- पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। एक एफआईआर नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न की जिसमें पॉक्सो ऐक्ट भी लगा है। दूसरी एफआईआर वयस्क महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के संबंध में है।
- 3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई है। झड़प में पहलवान राकेश यादव और विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को चोटें आई हैं। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि रेसलर पर बल प्रयोग नहीं किया गया, 5 पुलिसवाले घायल हुए हैं।
- 7 मई को जंतर-मंतर पर खापों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हल न निकलने पर 21 मई को फिर महापंचायत होगी, जिसमें बड़े से बड़ा निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
- दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के भी बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं जनवरी में महिला बॉक्सर और राज्यसभा सदस्य मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनाई गई ओवरसाइट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
- बृजभूषण शरण सिंह पर पहली बार जब आरोप लगा तो उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो वह फांसी पर लटकने को तैयार हैं। बृजभूषण ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे, क्योंकि एक अपराधी की तरह त्यागपत्र देने के लिए वह तैयार नहीं हैं।
- बृजभूषण ने यह भी कहा है कि 12 साल तक यह पहलवान क्यों नहीं कुछ बोले? बीजेपी सांसद ने सफाई में कहा है कि आरोपों के पक्ष में इन पहलवानों के पास अगर कोई ऑडियो या वीडियो सबूत हो तो उसे पेश करें। बृजभूषण ने कहा है कि दीपेंद्र हुड्डा और बजरंग पुनिया ने साजिश रची है और इसे साबित करने के लिए उनके पास एक ऑडियो है।
For all the latest Sports News Click Here