रूस-यूक्रेन लड़ाई में फंसा खेल: UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल खतरे में, ब्रिटिश सरकार ने कहा- ऐसे माहौल में फुटबॉल मैच कैसे हो सकता है
- Hindi News
- Sports
- Russia Ukraine War; UK Government On UEFA Champions League Final Football Match
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूस का क्रेस्टोवस्की स्टेडियम। इस मैदान पर UEFA का फाइनल खेला जाना है।
रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर हमला कर दिया है। इस हमले का असर अब खेल पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल मैच 28 मई को रूस के क्रेस्टोवस्की स्टेडियम, सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाना है, लेकिन इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि जंग के कारण कोई भी खेल रूस में कैसे हो सकता है। UEFA चैंपियंस लीग दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है।
ब्रिटिश सरकार खेल के आयोजन के खिलाफ
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी सरकार ने रूस में किसी भी बड़े खेल के आयोजन के खिलाफ है। बोरिस सरकार ने यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) से मेजबानी अधिकारों पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। ब्रिटेन की चार टीमें चैंपियंस लीग की टॉप-16 टीमों में शामिल है।
बोरिस जॉनसन ने बयान में कहा- रूस अगर युद्ध करता है तो वह खत्म हो जाएगा। वहां जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत बुरा है। लोग उसके खिलाफ हैं और ऐसे माहौल में रूस में फुटबॉल मैच कैसे हो सकता है।
क्या रूस के हाथों से निकलेंगी फाइनल की मेजबानी?
ऐसा माना जा रहा है कि UEFA के फाइनल की मेजबानी रूस के हाथों से फिसल सकती है। हालांकि UEFA के लिए यह फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि रूस की गैस कंपनी PJSC Gazprom चैंपियंस लीग की स्पॉन्सर है।
ऐसे में मेन स्पॉन्सर के यहां से ही इवेंट को हटाना मुश्किल है। बता दें कि Gazprom की ओर से चैम्पियंस लीग में सालाना 45.5 मिलियन डॉलर का इनवेस्ट किया जाता है। UEFA यहीं चाहेंगे कि टूर्नामेंट का फाइनल रूस में ही खेला जाए, लेकिन रूस के हमले के बाद ये बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है।
कहां शिफ्ट हो सकता है फाइनल
टूर्नामेंट का फाइनल अगर रूस में नहीं होता है, तो UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल लंदन के विंबले स्टेडियम में खेला जा सकता है। इस मैदान पर चैंपियंस लीग के अन्य मुकाबले भी खेले जाने हैं।
For all the latest Sports News Click Here