रिपोर्टर के बात करने का लहजा समझ नहीं सके शिखर: जवाब में दिया मजेदार रिएक्शन; बोले- भाई एक बार फिर पूछना
हरारे11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के उपकप्तान शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें शिखर धवन का दिलचप्स रिएक्शन दे रहे हैं। जो सोशल फैंस को खूब-भा रहा है।
शिखर बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को होने जा रहे पहले मुकाबले से पहले एक कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे थे। तभी एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा- ‘इस समय जिम्बाब्वे जैसी टीम के साथ खेलना कितना मुश्किल है, जो लंबे समय से संघर्ष कर रही है। उसने टीम इंडिया से ज्यादा मैच भी नहीं खेले। ऐसे में क्या आप जिम्बाब्वे को हराने की उम्मीद करते हैं?’।
शिखर धवन उसके एक्सेंट (बात करने का लहजे) को समझ नहीं पाए। ऐसे में गब्बर ने मजेदार रिएक्शन देते हुए रिपोर्टर सें अपना सवाल दोहराने को कहा। शिखर बोले- ‘मैं समझ नहीं पाया। क्या आप इसे दोहरा सकते हैं। मैं आपका एक्सेंट समझ नहीं सका।’ शिखर के रिएक्शन को देखकर सभी हंसने लगे।
पहले मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिखे
शिखर ने बताया- अपने खुश रहने का राज
यहां गब्बर ने अपने खुश मिजाजी का राज भी बताया। उन्होंने ‘एक इतने प्रेशर के बाद भी कैसे नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है’ सवाल के जवाब में कहा- ‘ये चीज़ें उनको आध्यात्मिकता के माध्यम से आईं। जैसे हम क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं, वैसे ही इसकी भी प्रैक्टिस है। मैं यह बात युवाओं को भी बताने की कोशिश करता हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर हम एक सपने को जी रहे हैं, इतने साल से हम खेल रहे हैं तो सपने को खुशी से ही जीना चाहिए। अगर इस सपने को खुशी से नहीं जिया तो फिर क्या फायदा? इसलिए जो भी छोटी-छोटी बातें हैं, उनपर गौर नहीं करते हैं. नकारात्मकता को पास नहीं आने देते हैं और चीज़ को सकारात्मकता में बदल देते हैं।
कप्तान के तौर पर राहुल की वापसी पर बोले- यह टीम के लिए अच्छी खबर
धवन ने केएल राहुल की वापसी को टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर बताया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है। वे (राहुल) वापस आ गए हैं और टीम की अगुवाई भी करेंगे। वे टीम के की प्लेयर हैं। एशिया कप से पहले यह उनके लिए एक अच्छी तैयारी होगी। मुझे यकीन है कि उसे इस दौरे से काफी फायदा होगा। भारत को इस दौरे के बाद 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है।
किशन-गिल को रिल्स बनाना सिखाया
इस बीच, शिखर धवन ने अपने सोशल अकाउंट में एक रील अपलोड की है। जिसमें वे ईशान किशन और शुभमन गिल को रील्स बनाना सिखा रहे हैं। धवन अक्सर अपनी रील्स पोस्ट करते हैं। जिस पर हजारों लाइक आते हैं। इस बार उन्होंने किशन और गिल के साथ रील बनाई है।
For all the latest Sports News Click Here