रिटायरमेंट के बाद क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा का पहला इंटरव्यू: बोले- अब डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेलूंगा; पूर्व कैप्टन धोनी को थैंक्यू कहा
अंबाला2 घंटे पहले
भारत को वर्ष 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने आज क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। जोगिंदर शर्मा इन दिनों अंबाला पुलिस में बतौर DSP सेवाएं दे रहे हैं। क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दैनिक भास्कर से खास बातचीत की….
जिसमें उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक से भी संन्यास की घोषणा कर रहे हैं। उनका बहुत अच्छा सफर रहा। शर्मा ने कहा कि 2007 के बाद भारत में क्रिकेट का लेवल काफी ऊपर उठा है। वे खुद को लक्की मानते हैं कि वे उस समय का अहम हिस्सा रहे हैं, जब उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का आभार जताया।
जोगिंदर मां को मानते हैं रोल मॉडल
जोगिंदर शर्मा ने कहा कि उनका थोड़ा सफर ऐसा रहा कि अप-डाउन चलता रहा, लेकिन उन परिस्थिति में भी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि वे अपनी मां को रोल मॉडल मानते हैं। आज जितना उन्होंने लोगों का प्यार और नाम पाया है, यह सब उनकी मां की बदौलत है।
एक वक्त था जब क्रिकेट अफोर्ड नहीं कर सकता था
क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने कहा कि उनके भाई भी क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक वक्त यह भी था कि वह क्रिकेट को अफोर्ड नहीं कर सकते थे। क्रिकेट काफी महंगी गेम है, लेकिन भाई, दोस्तों और स्कूल के टीचर्स ने काफी सपोर्ट किया। उन्होंने सभी का आभार जताया।
आज की सबसे मुश्किल घड़ी
DSP जोगिंदर शर्मा ने कहा कि मेरे लिए आज की घड़ी सबसे मुश्किल है। उनके खून में क्रिकेट बसी है। बड़ा मुश्किल होता है, ऐसा डिसीजन लेना। वे कुछ सालों से खेल तो नहीं रहे थे,लेकिन कभी न कभी घोषणा तो करनी थी। आज सभी से विचार-विमर्श करके उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।
वर्ल्ड कप खेलना हर क्रिकेटर का ड्रीम
उन्होंने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी खेलना शुरू करता है तो उसका एक सपना रहता है कि वह अपने देश को रिप्रेजेंट करें। क्रिकेट में सबका ड्रीम होता है कि वर्ल्ड कप खेलना और मेडल लाना और जीतना। अपनी यादें ताजा करते हुए जोगिंदर ने कहा कि जब उन्होंने वर्ष 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, तो उस मैच ने उनका ही नहीं, इंडियन टीम का इतिहास ही बदल दिया है।
खाकी में भी सेवा करके अच्छा लगता है
जोगिंदर शर्मा ने कहा कि वर्ष 2007 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। मेरा मानना है कि पुलिस की मुश्किल नौकरी है,लेकिन सिर्फ उनकी वर्दी बदली है, वे देश के लिए हमेशा सेवा करते रहेंगे। इसमें भी लोगों को बहुत प्यार मिलता है। उन्हें अच्छा लगता है कि जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
इंटरनेशनल क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा की कहानी:धोनी के साथ किया था डेब्यू, 39 साल की उम्र में लिया सन्यास; हरियाणा पुलिस में DSP
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 39 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने एक ही मैच में डेब्यू किया था पूरी खबर पढ़ें
For all the latest Sports News Click Here